Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

कबीर सिंह बनने के लिए शाहिद कपूर को एक दिन में पीनी पड़ती थी 20 सिगरेट

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। उन्होंने अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन उनकी अब तक सबसे सुपरहिट फिल्म 'कबीर सिंह' साबित हुई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इसने धुंआधार कमाई की और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी लीड रोल में थीं। दोनों की कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में अपने रोल के लिए शाहिद कपूर को दिन में 20 सिगरेट पीनी पड़ती थी।

ये भी पढ़ें: अर्जुन कपूर ने अपनी बहन अंशुला के लिए हाथ पर बनवाया टैटू

सनकी प्रेमी का रोल प्ले किया
'कबीर सिंह' को रिलीज हुए आज दो साल पूरे हो चुके हैं। 21 जून, 2019 को फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहिद कपूर ने एक यंग लड़के का किरदार निभाया था। उन्हें एक सनकी प्रेमी के रोल में दिखाया गया था, जो खुद को नशे की लत में डुबो देता है। फिल्म में शाहिद खूब शराब और सिगरेट का सेवन करते हुए दिखाए गए हैं। ऐसे में इस रोल को करने के लिए शाहिद को एक दिन में 20 सिगरेट पीनी पड़ती थी। जबकि रियल लाइफ में शाहिद स्मोक नहीं करते हैं।

ये भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के रिश्ते को लेकर जैकी श्रॉफ ने किया बड़ा खुलासा

shahid_kapoor.jpg

16 साल के काम का फल है
इस बारे में बात करते हुए शाहिद कपूर ने कहा था, 'मैं स्मोकिंग का समर्थन नहीं करता हूं। लेकिन रोल को इसकी जरूरत थी। ये आसान नहीं था। एक वक्त ऐसा था जब मुझे एक दिन में 20 सिगरेट पीनी पड़ती थी। इसके बाद मुझे अपने बच्चों के पास घर जाने से पहले 2 घंटे तक नहाना पड़ता था, ताकि सिगरेट की बदबू जा सके।' इसके अलावा शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू में कबीर सिंह को लेकर कहा था, 'कबीर सिंह बहुत स्पेशल फिल्म थी। ये साल भी स्पेशल है। मुझे लगता है कबीर सिंह मेरे 16 साल के काम का फल है। कभी कभी आपको अपने सही समय का इंतजार करना पड़ता है। सक्सेस आपको समय आने पर ही मिलती है। अवसर मिलने की बात है। सही समय आने की जरूरत है।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3wMuGcb
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]