10 मिसाइल से तबाह कर देंगे, आसिम मुनीर को किम जोंग बनाना चाहते हैं ट्रंप? अमेरिका में खड़े होकर दी आधी दुनिया को उड़ाने की धमकी
पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर डोनाल्ड ट्रंप के इशारे पर नाच रहे हैं। मुनीर दो महीने में दूसरी बार अमेरिका गए हैं। जब वो अमेरिका में खड़े थे तो वहां से उन्होंने भारत को गीदड़भभकी दी। ट्रंप की शरण में जाकर मुनीर ने वो कहा जो आज तक किसी दूसरे देश के नेता या आर्मी चीफ ने अमेरिका की जमीन से तीसरे देश के लिए नहीं कहा है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बुरी तरह पिटने वाले पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने भारत को अमेरिकी जमीन से न्यूक्लियर धमकी दी है। जिस अमेरिकी राष्ट्रपति के इशारों पर पाकिस्तानी आर्मी के फील्ड मार्शल पाकिस्तानी मान सम्मान और अस्तित्व को लेकर दंडवत है। अमेरिका के आंगन में खड़े होकर प्रपंची मुल्क का पाखंडी सेना अध्यक्ष जिसकी शह पर हिंदुस्तान को विनाशकर प्रचंड बम से तबाह करने का ख्वाब देख रहा है। जिसे डोनाल्ड ट्रंप के देश में खड़े होकर आसिम मुनीर पूरे विश्व को परमाणु युद्ध में झोंकने की बात करता है। उसी आसिम मुनीर को उसी डोनाल्ड ट्रंप ने उसी हिंदुस्तान-पाकिस्तान युद्ध में बचा नहीं पाए।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष की धमकी और भारतीय सेनाध्यक्ष के बयान ने दुनिया को कई बड़े संदेश दिये हैं
चार रोज तक पाकिस्तान के अलग अलग हिस्सों में अलग अलग सैन्य ठिकानों पर अलग अलग लक्ष्यों को हिंद के शूरवीरों ने बारूदी ब्रह्मास्त्र से ध्वस्त कर दिया और ट्रंप बस निहारते रह गए। जंग के मैदान में डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान को बचा नहीं पाए। हिंदुस्तानी शूरवीरों ने जिन्ना के मुल्क को तबाह कर दिया। उस प्रहार और हार से बौखलाया मुनीर ट्रंप की सरपरस्ती में ऐसी ऐसी बड़ी बातें कर रहा है। अमेरिका में आयोजित एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने भारत को परमाणु युद्ध की खुली धमकी दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ्लोरिडा में पाकिस्तानी कारोबारी अदनान असद की ओर से आयोजित डिनर में मुनीर ने कहा कि हम परमाणु संपन्न देश है। अगर हमें लगा कि हम डूब रहे हैं, तो आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे।
इसे भी पढ़ें: कश्मीर पर ट्रंप के हस्तक्षेप की प्लानिंग कर रहे मुल्ला मुनीर, नोबेल शांति पुरस्कार और सीजफायर की चाहत का उठाना चाहते हैं फायदा
मुनीर ने पहली बार इस तरह की धमकी अमेरिका की धरती से किसी तीसरे देश को दी है। मुनीर ने चेतावनी दी कि अगर भारत ने सिंधु जल संधि पर अपना फैसला नहीं बदला, तो पाकिस्तान के 25 करोड़ लोगों के जीवन पर खतरा होगा। उन्होंने कहा कि हम इंतजार करेंगे कि भारत बांध बनाए, फिर 10 मिसाइलों से उसे उड़ा देंगे। मुनीर ने कहा कि हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है। उसने कहा कि भारत के साथ युद्ध में उसके देश के अस्तित्व को खतरा हुआ तो वे उस पूरे क्षेत्र को परमाणु युद्ध में झोंक देंगे। ट्रंप की सरपरस्ती से मुनीर का अत्मविश्वास अति पर है। ये जानते हुए कि सिर्फ 90 दिन पहले ट्रायल वॉर में हिंदुस्तान की फौज ने जिन्नालैंड को जमींदोज कर दिया था और ट्रंप तब भी कुछ नहीं कर पाए थे और चार दिनों के युद्ध में पिटने के बावजूद आसिम मुनीर फील्ड मार्शल हो गए थे।
इसे भी पढ़ें: बस, बहुत हो गया...आर्मी चीफ ने बताया कैसे हुई ऑपरेशन सिंदूर की प्लानिंग
फील्ड मार्शल बनने के बाद ट्रंप ने बुलाया, डीनर कराया और शहबाज शरीफ से कहीं ज्यादा तरजीह मिली। 55 दिन के बाद उसी अमेरिका से बुलावा आया। जो पिछले कुछ सालों से पूछ नहीं रहा था वो अमेरिका आज कर पाकिस्तान को गले लगा रहा है। अमेरिकी जनरल की विदाई समारोह में शरीक होने के साथ साथ आसिम मुनीर वहां के बड़े सैन्य अफसरों से भी मिले। उसके बाद जब अमेरिका में अपने के बीच खड़ा होने पर उनकी जिहादी सोच आकार लेने लगी।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/PmqtXdB
Labels
International
Post A Comment
No comments :