Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

गाजा में फिर हमास के लड़ाकों का कब्जा, इजरायली फौज के लौटते ही पलटी बाजी, ट्रंप की फिस्ड्डी निकली शांति संधि!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा शांति योजना के बाद मानो ऐसा लग रहा था कि इस गाजा में शांति स्थापित की जा सकती है लेकिन एक बार फिर से गाजा पर हमास ने कब्जा कर लिया है और अब वह अपने उग्र रूप में आ गया है। गाजा में इजराइल के समर्थकों को खोज-खोज कर मारा जा रहा है। क्या यह एक और बड़ा उदाहरण है डोनाल्ड ट्रंप की खोखली संधि यों का? बड़े- बड़े दावे करके इजराइल को समझाया लेकिन वह हमास के काले मन को नहीं बदल सके। और एक बार फिर गाजा में खून की होली खेली जा सकती है। ताजा जानकारी के मुताबिक हमास के लड़ाके अब गाज़ा में गश्त कर रहे हैं और इज़राइल समर्थक समझे जाने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि हमास ने हाल के दिनों में कई नए निर्णय लागू किए हैं, जैसे चिकन की कीमतों पर नियंत्रण और सिगरेट पर कर लगाना। इन कदमों ने यह आशंका बढ़ा दी है कि कहीं हमास अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की गाज़ा शांति योजना से पीछे न हट जाए।

गाज़ा से हमास को हटाने की तैयारियाँ

पिछले महीने गाज़ा में युद्धविराम लागू हुआ, लेकिन इसके बाद हमास ने उन इलाकों में तेज़ी से कब्ज़ा फिर से जमा लिया, जहाँ से इज़राइल की सेना हट चुकी थी। इस दौरान हमास ने इज़राइल से सहयोग करने के आरोप में कई फ़िलिस्तीनियों को मार दिया। इज़राइल, अमेरिका और अन्य पश्चिमी देश हमास से हथियार डालने और शासन छोड़ने की माँग कर रहे हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि हमास के हटने के बाद गाज़ा की सत्ता किसके हाथों में जाएगी।

गाज़ा में हमास का गहन नियंत्रण

गाज़ा के लोग अब अन्य तरीकों से भी हमास के प्रभाव को महसूस कर रहे हैं बताया गया है कि हमास अधिकारी अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में आने-जाने वाली हर चीज़ पर नज़र रख रहे हैं कुछ निजी तौर पर आयातित वस्तुओं, जैसे ईंधन और सिगरेट पर कर लगाए जा रहे हैं और अधिक दाम वसूलने वाले व्यापारियों पर जुर्माने भी लगाए जा रहे हैं इस्माइल अल-थाब्ता, जो हमास सरकार के मीडिया कार्यालय के प्रमुख हैं, ने इन आरोपों को गलत बताते हुए कहा है कि सरकार किसी तरह का नया कर नहीं बढ़ा रही

ट्रम्प की गाज़ा शांति योजना पर खतरा

गाज़ा पर हमास की फिर से पकड़ मज़बूत होने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की गाज़ा शांति योजना अधर में लटक सकती है इस योजना में हमास को सत्ता से हटाने और उसके निरस्त्रीकरण का प्रावधान था, जबकि मौजूदा हालात इसके विपरीत दिशा में जाते दिख रहे हैं इज़राइल ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर हमास ने गाज़ा में दोबारा शक्ति बढ़ाकर हमला करने की कोशिश की, तो सैन्य अभियान फिर शुरू किया जा सकता है ऐसे में ट्रम्प का शांति समझौता विफल हो सकता है और एक नया इज़राइलहमास संघर्ष भड़क सकता है



from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/aJpkcoK
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]