Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

Donald Trump का 'चिंता' वाला एक्शन! 19 देशों के ग्रीन कार्ड होल्डर्स की होगी नए सिरे से जांच, क्या सुरक्षित है भारत?

ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन ने 19 देशों के लोगों को जारी किए गए सभी ग्रीन कार्ड की पूरी जांच का आदेश दिया है, जिन्हें वह “चिंता की बात” मानता है। वॉशिंगटन, DC में नेशनल गार्ड के दो सदस्यों पर गोली चलने के बाद इमिग्रेशन पर रोक और बढ़ा दी गई है। यूनाइटेड स्टेट्स सिटिज़नशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज़ के डायरेक्टर जोसेफ एडलो ने कहा कि उन्होंने प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर काम किया और “चिंता की बात वाले हर देश के हर एलियन के हर ग्रीन कार्ड की पूरी तरह से, सख्ती से दोबारा जांच” करने का निर्देश दिया है। उनका यह ऐलान हमले के कुछ घंटों बाद आया, जिसे प्रेसिडेंट पहले ही एंट्री नियमों को सख्त करने की वजह बता चुके हैं।
 

ग्रीन कार्ड होल्डर्स को एक नए लेवल की जांच की ज़रूरतों से गुज़रना होगा

डरावनी DC शूटिंग के बाद, यूनाइटेड स्टेट्स ने एक अहम फैसला लिया है। US प्रेसिडेंट ट्रंप ने घोषणा की है कि 19 देशों से आने वाले सभी ग्रीन कार्ड होल्डर्स को एक नए लेवल की जांच की ज़रूरतों से गुज़रना होगा। फेडरल सरकार की इस अतिरिक्त कार्रवाई का कारण व्हाइट हाउस के बहुत करीब हुई शूटिंग के बाद बढ़े हुए सिक्योरिटी रिस्क को सीधे तौर पर दिखाना है।

ट्रंप को 19 देशों के ग्रीन कार्ड का रिव्यू करने के लिए किस बात ने उकसाया?

U.S. सिटिज़नशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज़ (USCIS) के डायरेक्टर जो एडलो के अनुसार, यह नई जांच की ज़रूरत प्रेसिडेंट के निर्देशानुसार "पूरी तरह से और पूरी तरह से सख्त" होगी। यह फैसला पिछले गुरुवार को हुई एक शूटिंग की घटना के बाद आया है, जब एक अफ़गान व्यक्ति ने नेशनल गार्ड के दो सदस्यों पर हमला किया था, जिससे एक की मौत हो गई थी और दूसरे की हालत गंभीर है। X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए, जो एडलो ने कहा, “@POTUS के कहने पर, मैंने हर चिंता वाले देश के हर एलियन के हर ग्रीन कार्ड की पूरी तरह से, सख्ती से दोबारा जांच करने का निर्देश दिया है।”
 
अधिकारियों ने कहा कि 19 देशों की लिस्ट जून में राष्ट्रपति की घोषणा में बताए गए देशों से मिलती है, जिसमें इन देशों के नागरिकों की एंट्री पर पूरी या थोड़ी रोक लगाई गई थी:

अफ़गानिस्तान, बर्मा, चाड, कांगो गणराज्य, इक्वेटोरियल गिनी, इरिट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान, यमन, बुरुंडी, क्यूबा, ​​लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान, वेनेज़ुएला

जब डिटेल्स के लिए दबाव डाला गया, तो USCIS ने उस घोषणा की ओर इशारा किया, जिसमें वीज़ा ओवरस्टे की ज़्यादा दरें, निकालने में सहयोग की कमी, कमज़ोर जांच सिस्टम और सुरक्षा चिंताओं, जिसमें आतंकवाद का खतरा भी शामिल है, का ज़िक्र किया गया था। यह कदम बुधवार को हुए उस खुलेआम हमले के बाद उठाया गया है जिसमें वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के दो सदस्य – स्पेशलिस्ट सारा बेकस्ट्रॉम, 20, और स्टाफ सार्जेंट एंड्रयू वोल्फ, 24 – गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को ट्रंप के क्राइम-फाइटिंग मिशन के हिस्से के तौर पर राजधानी में तैनात किया गया था, जिसके तहत लगभग 2,200 गार्ड सैनिक फेडरल कंट्रोल में थे। वेस्ट वर्जीनिया के गवर्नर पैट्रिक मोरिसी ने शुरू में बताया कि दोनों की मौत हो गई है, लेकिन बाद में उन्होंने अपने बयान में बदलाव करते हुए कहा कि उनके ऑफिस को “अलग-अलग रिपोर्ट” मिली थीं।


from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/gxYMiAm
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]