Gold : चीन का सोने को लेकर बड़ा फैसला, भारत सहित एशियाई देशों पर क्या पड़ेगा असर

ALSO READ: उद्धव और राज ठाकरे ने फिर किया शक्ति प्रदर्शन, जानिए किस मुद्दे को लेकर मंच से भरी हुंकार
चीन के फैसले का दुनियाभर पर असर
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार चीन ने सोने की बिक्री पर मिलने वाली टैक्स छूट को खत्म कर दिया है। इसके बाद देश में कंज्यूमर कॉस्ट में इजाफा देखने को मिल सकता है। चीन के इस फैसले का असर दुनिया के बड़े सर्राफा बाजारों के लिए भी किसी झटके से कम नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक चीनी वित्त मंत्रालय की तरफ से 1 नवंबर को ऐलान किया गया कि शंघाई गोल्ड एक्सचेंज से खरीदे गोल्ड को बेचने पर अब खुदरा विक्रेताओं को वैट की भरपाई करने की अनुमति नहीं दी जाएगी यानी अब किसी भी तरह से सोना बेचने पर टैक्स में छूट नहीं दी जाएगी। यह नियम हर तरह के गोल्ड पर लागू होगा। चीन का यह फैसला स्थानीय लोगों के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

चीन ने क्यों उठाया यह कदम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन की प्रॉपर्टी मार्केट कमजोर पड़ चुकी है। आर्थिक वृद्धि सुस्त है और स्थानीय सरकारों पर फंडिंग का दबाव लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार अब उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रही है जहां से टैक्स कलेक्शन बढ़ाया जा सके। सोने का रिटेल बाजार हर साल अरबों डॉलर का होता है, इसलिए इस क्षेत्र में टैक्स छूट खत्म करना सरकार के लिए एक आसान राजस्व स्रोत साबित हो सकता है।
ALSO READ: मोकामा हत्याकांड में चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, पटना के ग्रामीण SP समेत 4 अधिकारियों का ट्रांसफर
आगे क्या बढ़ेंगे दाम
कुल मिलाकर चीन का यह टैक्स बदलाव सरकार के लिए राजस्व बढ़ाने का नया रास्ता खोलेगा, लेकिन आम उपभोक्ता के लिए सोना महंगा कर देगा। इससे एशियाई बाजारों में सोने की मांग पर अस्थायी असर पड़ सकता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक गोल्ड की लॉन्ग टर्म मजबूती बरकरार रहेगी, क्योंकि ग्लोबल सेंट्रल बैंकों की खरीदारी, अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती और भूराजनीतिक अनिश्चितता जैसे कारक इसे एक सुरक्षित निवेश बनाए रखते हैं। Edited by : Sudhir Sharma
from व्यापार https://ift.tt/EmbOiSJ
via IFTTT
Post A Comment
No comments :