Russia-Ukraine War | ट्रंप का बड़ा ऐलान- रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने की योजना तैयार, पुतिन से मिलेंगे अमेरिकी दूत
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन में युद्ध खत्म करने का उनका प्लान "फाइन-ट्यून" हो गया है और वह व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए अपने दूत स्टीव विटकॉफ को और यूक्रेनी अधिकारियों से मिलने के लिए आर्मी सेक्रेटरी डैन ड्रिस्कॉल को भेज रहे हैं। फिर भी व्हाइट हाउस की उम्मीद के बावजूद, डिप्लोमैटिक कोशिशें जारी रहने के कारण मुख्य रुकावटों पर कोई खास प्रगति नहीं हुई।
ट्रंप ने कहा कि उनके जेरेड कुशनर विटकॉफ-पुतिन मीटिंग में शामिल हो सकते हैं। ट्रंप ने एयर फोर्स वन में पत्रकारों से कहा, "स्टीव विटकॉफ शायद जेरेड के साथ जा रहे हैं। मुझे जेरेड के जाने का पक्का पता नहीं है, लेकिन वह इस प्रोसेस में शामिल हैं, स्मार्ट आदमी हैं, और वे प्रेसिडेंट पुतिन से मिलने वाले हैं, मुझे लगता है कि अगले हफ्ते मॉस्को में।" ट्रंप ने यूक्रेन को US-समर्थित शांति प्लान पर सहमत होने के लिए गुरुवार को दी गई अपनी डेडलाइन से भी पीछे हटते हुए कहा: "मेरे लिए डेडलाइन तब है जब यह खत्म हो जाएगा।"
ट्रंप ने संकेत दिया कि वह भी पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात कर सकते हैं, लेकिन वार्ता में पर्याप्त प्रगति होने पर। उन्होंने कहा कि वह उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो, युद्ध मंत्री पीट हेगसेथ और अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ सूज़ी वाइल्स के साथ प्रगति की जानकारी लेंगे।
इसे भी पढ़ें: ओल्ड ट्रैफर्ड में 10 खिलाड़ियों वाली एवर्टन की ऐतिहासिक जीत, गुये के रेड कार्ड पर बोले डेविड मोयज़
ट्रंप की यह टिप्पणी तब आई जब सेना सचिव ड्रिस्कॉल ने सोमवार देर रात और मंगलवार को अबू धाबी में रूसी अधिकारियों से बातचीत की। सेना सचिव के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जेफ टोलबर्ट ने कहा, ‘‘वार्ता सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है और हम आशावादी बने हुए हैं।’’ बातचीत जारी रहने के बीच रूस ने कीव पर रातभर मिसाइल हमले किए, जिनमें कम से कम सात लोग मारे गए जबकि यूक्रेन के हमले में दक्षिणी रूस में तीन लोगों की मौत हुई। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश ने भारत से मांगी Sheikh Hasina की कस्टडी, नई दिल्ली के लिए कूटनीतिक संकट? देश में अवामी लीग का राष्ट्रव्यापी आंदोलन
पिछले सप्ताह सामने आई ट्रंप की शांति योजना रूस के पक्ष वाली बताई गई है जिसके बाद जेलेंस्की तुरंत अमेरिकी वार्ताकारों से मिले। यूरोपीय देशों ने भी इस पर अपनी चिंताएं जतायी हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि शांति प्रयास महत्वपूर्ण मोड़ पर हैं और गति पकड़ रहे हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने भी बातचीत को सकारात्मक बताया। हालांकि, यूक्रेन के प्रतिनिधि ओलेक्ज़ेंडर बेव्ज ने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि कोई सहमति बन गई है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/2ujKGLe
Post A Comment
No comments :