Thai PM ने बाढ़ से निपटने में विफलता को स्वीकारा, मृतकों की संख्या बढ़कर 162 हुई
थाईलैंड के प्रधानमंत्री अनुतिन चार्नविराकुल ने शनिवार को देश के दक्षिणी हिस्से के लिए पुनर्वास एवं मुआवजा योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। देश के दक्षिणी हिस्से में आई भीषण बाढ़ में कम से कम 162 लोगों की मौत हुई है।
आपदा निवारण एवं न्यूनीकरण विभाग ने शनिवार को बताया कि 12 दक्षिणी प्रांतों में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से 14 लाख से ज्यादा परिवार और 38 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।
सरकार के प्रवक्ता सिरीपोंग अंगकासाकुलकियात ने बैंकॉक में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आठ प्रांतों में 162 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें से सोंगखला प्रांत में कम से कम 126 मौतें दर्ज की गई हैं। बाढ़ की भयावहता और हताहतों की बड़ी संख्या की वजह से सरकार की व्यापक आलोचना हो रही है।
अनुतिन ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि वह बाढ़ प्रबंधन में सरकार की कमियों को स्वीकार रहे हैं। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते समय लोगों से माफी मांगी और कहा कि सरकार उनकी देखभाल और सुरक्षा करने में असमर्थ रही।
अनुतिन ने कहा कि सरकार अगले सप्ताह बाढ़ प्रभावित लोगों को मुआवज़ा देना शुरू कर देगी। उन्होंने अतिरिक्त राहत उपायों की भी रूपरेखा प्रस्तुत की, जिनमें ऋण वसूली को स्थगित करने और मकानों की मरम्मत के लिए अल्पकालिक ब्याज-मुक्त ऋण शामिल हैं।
आपदा निवारण एवं न्यूनीकरण विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह सभी प्रभावित प्रांतों में जलस्तर कम होने लगा। वीडियो फुटेज में स्थानीय निवासी नुकसान का जायजा लेने के लिए अपने जलमग्न घरों की ओर लौटते हुए दिखाई दे रहे हैं। फर्नीचर और निजी सामान फर्श पर बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है। पिछले सप्ताहांत आई बाढ़ के कारण सड़कें अवरुद्ध हो गईं तथा छोटी इमारतें और वाहन डूब गए।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/0ZUrf1A
Post A Comment
No comments :