Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

Donald Trump ने भारत-पाकिस्तान का सैन्य संघर्ष रुकवाने का दावा दोहराया,कहा:मुझे नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकवाने का अपना दावा मंगलवार को एक बार फिर दोहराया। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कुछ आठ युद्ध/संघर्ष समाप्त करवाए और इसके लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक कैबिनेट बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र करते हुए कहा, “हमने आठ युद्ध समाप्त करवाए... और अब हम एक और युद्ध समाप्त करवाने जा रहे हैं।” उन्होंने कहा, “हर बार जब मैं कोई युद्ध समाप्त करवाता हूं, तो वे कहते हैं, ‘अगर राष्ट्रपति ट्रंप उस युद्ध को समाप्त कर देते हैं, तो उन्हें नोबेल पुरस्कार मिलेगा।’ और अगर मैं उस युद्ध को समाप्त करवा देता हूं, तो वे कहते हैं, ‘ठीक है, उन्हें इस युद्ध के लिए तो नहीं मिलेगा, लेकिन अगर उन्होंने अगला युद्ध रुकवाया, तो उसके लिए उन्हें जरूर (पुरस्कार) मिलेगा।”

ट्रंप ने कहा, “अब वे कह रहे हैं, ‘अगर वह कभी रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करवाने में सफल होते हैं, तो उन्हें नोबेल पुरस्कार मिलेगा।’ बाकी आठ युद्धों का क्या? भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष सहित उन सभी युद्धों के बारे में सोचिए, जिन्हें मैंने रुकवाया। मुझे हर युद्ध के लिए नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए, लेकिन मैं लालची नहीं बनना चाहता।”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें इन युद्धों में मारे जा रहे लोगों की अधिक चिंता है। उन्होंने कहा कि 2025 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित की जाने वाली वेनेजुएला की कार्यकर्ता मारिया कोरिना मचाडो पेरिस्का ने कहा था कि वह (ट्रंप) नोबेल पुरस्कार के हकदार हैं।

ट्रंप ने 10 मई को सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि भारत और पाकिस्तान, अमेरिका की मध्यस्थता में हुई घंटों लंबी बातचीत के बाद सैन्य संघर्ष को “पूरी तरह से और तत्काल” समाप्त करने पर सहमत हो गए हैं। वह अपने इस दावे को कम से कम 60 बार दोहरा चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकवाने में मदद की। हालांकि, भारत ने किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप से लगातार इनकार किया है।

भारत ने 22 अप्रैल को को पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में सात मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था, जिसके तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कई आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया था। इसके बाद दोनों पक्षों में सैन्य संघर्ष छिड़ गया था।



from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/CQI536a
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]