फलस्तीन के एक कर्मचारी ने शुक्रवार को यरुशलम के बाहर एक होटल में दो मेहमानों पर चाकू से हमला किया। इस हमले को इजराइली पुलिस ने आतंकवादी हमला बताया है। इस सप्ताह इस क्षेत्र में यह दूसरा हमला है।
पुलिस के अनुसार, कर्मचारी एक होटल के रसोईघर से बाहर आया और भोजन कक्ष में दो मेहमानों पर चाकू से हमला कर दिया। इसने बताया कि एक पुलिस अधिकारी और होटल के प्रबंधक ने हमलावर से तब तक मुकाबला किया जब तक कि अन्य अधिकारी वहां नहीं पहुंच गए और उसे गिरफ्तार नहीं कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि उसने लगभग 50 और 25 वर्ष की आयु के दो लोगों को निकटवर्ती एक अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि दोनों लोगों पर चाकू से हमला किया गया तथा वृद्ध व्यक्ति की हालत गंभीर है।
इजराइली पुलिस ने कहा कि हमलावर पूर्वी यरुशलम के शुआफत क्षेत्र का रहने वाला था तथा हमले में शामिल होने के संदेह में तीन अन्य संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया गया है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/ClPAz2p
Post A Comment
No comments :