Tuesday, September 30, 2025

Indonesia School Building Collapse | इंडोनेशिया में इस्लामिक स्कूल की इमारत ढही, एक छात्र की मौत और 65 के मलबे में दबे होने की आशंका

इंडोनेशिया के सिदोअर्जो में इस्लामिक स्कूल की इमारत ढहने से एक छात्र की मौत हो गई और कम से कम 65 छात्रों के मलबे में दबे होने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सिदोअर्जो के ईस्ट जावा कस्बे में इस्लामिक स्कूल ‘अल खोजिनी इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल’ की इमारत ढहने की सूचना मिलने के बाद बचावकर्मी, पुलिस एवं सैन्यकर्मी पूरी रात राहत एवं बचावकार्य में जुटे रहे। स्कूल की इमारत जर्जर हालत में थी। स्कूल इमारत के अस्थिर कंक्रीट के मलबे में फंसे छात्रों तक बचावकर्मियों ने ऑक्सीजन और पानी पहुँचाया, और इमारत गिरने के 12 घंटे से भी ज़्यादा समय बाद मंगलवार सुबह उन्हें बाहर निकालने के लिए जी-तोड़ मेहनत की।

इसे भी पढ़ें: बिहार को नीतीश सरकार की बड़ी सौगात: 11,921 करोड़ की 20,658 योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन

 

इंडोनेशिया में इस्लामिक स्कूल की इमारत ढही 

घटना के 12 घंटे से भी अधिक समय बाद मंगलवार सुबह छात्रों को बाहर निकालने के प्रयास जारी रहे। उन्होंने बताया कि घटना में एक छात्र की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए तथा कम से कम 65 छात्रों के मलबे में दबे होने की आशंका है। इन छात्रों की उम्र 12 से 17 वर्ष के बीच है। घटना के आठ घंटे से अधिक समय बाद पुलिस, सैन्यकर्मी एवं बचावकर्मी आठ घायलों को बाहर निकालने में सफल रहे।

65 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका 

बचावकर्मियों को इस दौरान और शव भी दिखे, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता जूल्स अब्राहम अबास्ट ने बताया कि छात्र उस इमारत में दोपहर की नमाज अदा कर रहे थे। इमारत का अनधिकृत विस्तार किया जा रहा था, तभी अचानक वह गिर गई।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप का नया धमाका, हमारे बिजनेस को चुरा रहे दूसरे देश बोलते हुए लगा दिया विदेशी फिल्मों पर 100% टैरिफ

 

आखिर हुआ क्या था?

प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता जूल्स अब्राहम अबास्ट ने बताया कि छात्र एक इमारत में दोपहर की प्रार्थना कर रहे थे, जिसका अनाधिकृत विस्तार किया जा रहा था, तभी अचानक इमारत उनके ऊपर गिर गई। निवासियों, शिक्षकों और प्रशासकों ने घायल छात्रों की मदद की, जिनमें से कई के सिर में चोटें आईं और हड्डियाँ टूट गईं। जीवित बचे लोगों ने बताया कि छात्राएँ इमारत के दूसरे हिस्से में प्रार्थना कर रही थीं और किसी तरह बच निकलने में कामयाब रहीं।अधिकारियों ने बताया कि एक 13 वर्षीय छात्र की मौत हो गई और 99 अन्य छात्र घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।अधिकारी इमारत गिरने के कारणों की जाँच कर रहे हैं। अबास्ट ने बताया कि पुराना प्रार्थना कक्ष दो मंजिला था, लेकिन बिना अनुमति के दो और मंजिला बनाए जा रहे थे। 



from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/jRsyW76
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :