अमेरिकी युद्धपोत यूएसएस ग्रेवली को वेनेज़ुएला तट के पास संयुक्त अभ्यास के लिए त्रिनिदाद और टोबैगो पहुँच गया। पेंटागन ने ड्रग तस्करों और वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर दबाव बढ़ा दिया है। यूएसएस ग्रेवली, जिसके आगमन की घोषणा गुरुवार को त्रिनिदाद सरकार ने की थी, राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन में पहुँच गया है। यह गुरुवार तक इस छोटे से कैरेबियाई देश में रहेगा, इस दौरान अमेरिकी मरीन की एक टुकड़ी स्थानीय रक्षा बलों के साथ संयुक्त प्रशिक्षण करेगी।
ये अभ्यास अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लैटिन अमेरिका में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले संगठनों के खिलाफ चलाए जा रहे सैन्य अभियान का हिस्सा हैं, जिसमें खास तौर पर ट्रंप के कट्टर विरोधी मादुरो को निशाना बनाया गया है। अमेरिकी सेना ने कम से कम 10 नावों को उड़ा दिया है, जिनके बारे में उनका दावा है कि वे मादक पदार्थों की तस्करी कर रही थीं, जिसमें कम से कम 43 लोग मारे गए हैं। ट्रंप ने वेनेजुएला में संदिग्ध कार्टेलों पर जमीनी हमले की भी धमकी दी है।
अमेरिका ने पड़ोसी देश वेनेजुएला और उसके राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर सैन्य दबाव बढ़ाने के लिए एक युद्धपोत त्रिनिदाद एवं टोबैगो में तैनात किया है। अमेरिका ने मिसाइल विध्वंसक यूएसएस ग्रेवली को कैरेबियाई देश त्रिनिदाद एवं टोबैगो भेजा है। इससे पहले वह विमान वाहक पोत यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड भी भेज चुका है, जो वेनेजुएला की ओर बढ़ रहा है। मादुरो ने विमान वाहक पोत के आगे बढ़ने की आलोचना करते हुए इसे अपने देश के खिलाफ एक नया युद्ध छेड़ने का अमेरिकी सरकार का प्रयास बताया है।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी ड्रोन ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पांच किलोग्राम से अधिक हेरोइन से भरे बैग गिराए
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बिना सबूत पेश किए मादुरो पर संगठित अपराध गिरोह त्रेन दे अरागुआ का नेता होने का आरोप लगाया है। त्रिनिदाद एवं टोबैगो के सरकारी अधिकारियों और अमेरिका ने कहा है कि यह विशाल युद्धपोत बृहस्पतिवार तक त्रिनिदाद एवं टोबैगो में ही रहेगा ताकि दोनों देश अभ्यास कर सकें।
इसे भी पढ़ें: Odisha Cyclone Montha | चक्रवात मोंथा का कहर! ओडिशा के 8 जिलों में रेड अलर्ट, संवेदनशील क्षेत्र खाली कराए जा रहे, सरकारी कर्मचारी की छुट्टियां रद्द
त्रिनिदाद एवं टोबैगो के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा कि युद्धपोत भेजने का फैसला हाल ही में लिया गया था। त्रिनिदाद एवं टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर को वेनेजुएला के जलक्षेत्र में अमेरिका की सैन्य उपस्थिति और संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करी नौकाओं पर घातक हमले किए जाने का प्रबल समर्थक माना जाता है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/NC2lc1B
Post A Comment
No comments :