Thursday, October 16, 2025

इजराइल को दो और बंधकों के शव सौंपे गए

इजराइल को हमास द्वारा बंधक बनाए गए दो और लोगों के शव बुधवार को सौंपे गए। इससे कुछ ही घंटे पहले इजराइली सेना ने कहा था कि युद्ध विराम समझौते के तहत हमास द्वारा मंगलवार को सौंपे गए शवों में से एक शव गाजा में बंधक बनाकर रखे गए व्यक्ति का नहीं है। इस भ्रम की स्थिति ने दो साल से जारी युद्ध को विराम देने वाले नाजुक समझौते को लेकर तनाव और बढ़ा दिया है।

‘रेड क्रॉस’ ने हमास द्वारा सौंपे गए शवों को बुधवार को इजराइल तक पहुंचाया। दोनों ताबूतों के इजराइल पहुंचने के बाद सेना ने एक बयान में कहा कि बंधकों की पहचान अभी तक सत्यापित नहीं हुई है।

इस बीच, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उसे इजराइल से 45 और फलस्तीनियों के शव मिले हैं जो युद्धविराम समझौते के क्रियान्वयन की दिशा में एक और कदम है। इसके साथ ही गाजा में लाए गए शवों की कुल संख्या 90 हो गई है।

इस बीच फोरेंसिक टीम ने कहा कि उसे शवों के परीक्षण के बाद उनके साथ दुर्व्यवहार किए जाने के संकेत मिले हैं। युद्ध विराम समझौते के तहत हमास ने इजराइल को मंगलवार को चार बंधकों के शव सौंपे थे। इससे पहले सोमवार को चार शव सौंपे गए थे और शेष 20 जीवित बंधकों को रिहा किया गया था। कुल मिलाकर, इजराइल 28 मृत बंधकों के शवों की वापसी का इंतजार कर रहा है।

इजराइली सेना ने कहा कि फोरेंसिक जांच से पता चला है कि मंगलवार को ‘‘हमास द्वारा इजराइल को सौंपा गया चौथा शव किसी भी बंधक से मेल नहीं खाता।’’ इस बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह शव किसका है। बंधकों की रिहाई के बदले में इजराइल ने सोमवार को लगभग 2,000 फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को मांग की कि हमास बंधकों के शवों की वापसी के बारे में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तुत युद्धविराम समझौते में निर्धारित शर्तों को पूरा करे।

उन्होंने कहा, हम इस पर कोई समझौता नहीं करेंगे और अपने प्रयास तब तक नहीं रोकेंगे जब तक कि हम अंतिम मृतक बंधक का शव प्राप्त नहीं कर लेते। यह पहली बार नहीं है जब हमास ने इजराइल को कोई गलत शव लौटाया हो।

इस साल की शुरुआत में हुए पिछले युद्धविराम के दौरान समूह ने कहा था कि उसने शिरी बिबास और उनके दो बेटों के शव सौंपे थे। मगर इजराइल में जांच के दौरान लौटाए गए शवों में से एक की पहचान फलस्तीनी महिला के रूप में हुई थी

बिबास का शव एक दिन बाद वापस लाया गया और उसकी पहचान हो गई। हमास और रेड क्रॉस ने कहा है कि गाजा में व्यापक विनाश के कारण मृत बंधकों के शवों को बरामद करना एक चुनौती है और हमास ने युद्धविराम के मध्यस्थों को बताया है कि कुछ बंधक इजराइली सैनिकों के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में हैं।



from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/d0F8kb1
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :