Monday, October 27, 2025

Indian woman Raped In UK | ब्रिटेन में भारतीय महिला से नस्लीय घृणा के कारण किया गया बलात्कार, आरोपी की तलाश में पुलिस

यूनाइटेड किंगडम (यूके) के वेस्ट मिडलैंड्स में एक 20 वर्षीय भारतीय मूल की महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के अनुसार, महिला पर उसकी नस्लीय पहचान के कारण हमला किया गया। जांच की निगरानी कर रहे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रोनन टायरर ने रविवार को कहा, "यह एक युवती पर बेहद भयावह हमला था और हम ज़िम्मेदार व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।"

इसे भी पढ़ें: ASEAN-India Summit | प्रधानमंत्री मोदी का आसियान मंच से संदेश: एक्ट ईस्ट नीति संग आतंकवाद और चुनौतियों पर करेंगे मिलकर काम

 

 ‘वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस’ के अनुसार उसे शनिवार शाम वॉलसॉल के पार्क हॉल क्षेत्र में सड़क पर एक महिला के संकट में होने की सूचना मिली। पुलिस ने संदिग्ध की सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए बताया कि इस अपराध को ‘‘नस्लीय हमला’’ माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी नौसेना प्रमुख का सर-क्रीक दौरा: 2400 TD होवरक्राफ्ट से बढ़ी समुद्री सुरक्षा

 

मामले की जांच का नेतृत्व कर रहे ‘डिटेक्टिव सुपरिंटेंडेंट’ (डीएस) रोनन टायरर ने कहा, ‘‘यह युवती पर एक बेहद भयावह हमला था। हम अपराधी को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हमारी टीम साक्ष्य एकत्र कर रही हैं और आरोपी की पहचान करने पर काम कर रही हैं ताकि उसे जल्द हिरासत में लिया जा सके।’’ उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि किसी ने उस समय इलाके में किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखा हो या उसके पास कोई सीसीटीवी फुटेज हो, तो वह जानकारी साझा करे।

पुलिस के अनुसार, हमलावर की उम्र लगभग 30 वर्ष है, वह श्वेत पुरुष है, छोटे बाल रखता है और हमले के वक्त काले कपड़ों में था। स्थानीय समुदायों का कहना है कि पीड़िता पंजाबी मूल की महिला है। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब कुछ सप्ताह पहले पास के ओल्डबरी क्षेत्र में एक ब्रिटिश सिख महिला से भी उसकी ‘नस्ल’ के कारण बलात्कार किए जाने की घटना सामने आयी थी।

डीएस टायरर ने कहा कि फिलहाल दोनों मामलों को आपस में जोड़ा नहीं गया है। वॉलसॉल पुलिस के ‘चीफ सुपरिंटेंडेंट’ फिल डॉल्बी ने कहा कि समुदाय में भय और चिंता की भावना है इसलिए इलाके में पुलिस की उपस्थिति बढ़ाई जाएगी। ‘सिख फेडरेशन यूके’ ने बताया कि वॉलसॉल की पीड़िता पंजाबी महिला है और आरोपी ने उसके घर का दरवाजा तोड़कर वारदात को अंजाम दिया।

News Source - PTI Information  



from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/DgKfS3h
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :