Monday, October 13, 2025

Tomahawk Missiles से महायुद्ध का खतरा? Donald Trump की Russia को सीधी धमकी, यूक्रेन- रूस युद्ध में बढ़ी टेंशन

नोबेल शांति पुरस्कार हारने के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई विश्व नेताओं पर अपनी भड़ास निकालते दिख रहे हैं। चीन पर की गई अपनी टिप्पणियों के बाद, ट्रंप अब यूक्रेन में चल रहे युद्ध को लेकर रूस पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। ट्रंप ने मास्को की कार्रवाई पर कड़ी आपत्ति जताते हुए दावा किया कि अगर मास्को जल्द ही यूक्रेन में अपना युद्ध समाप्त नहीं करता है, तो वह यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइलें भेज सकते हैं।

यूक्रेन को दी जाएंगी टॉमहॉक मिसाइल: रूस को ट्रंप की धमकी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को रूस को चेतावनी दी कि यदि वह यूक्रेन के साथ लंबे समय से जारी युद्ध को समाप्त नहीं करता है तो अमेरिका यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइल दे सकता है। ट्रंप ने इजराइल जाते समय एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कहूंगा कि अगर यह युद्ध नहीं समाप्त होता तो मैं उन्हें टॉमहॉक भेजूंगा। टॉमहॉक बेहतरीन हथियार है, बेहद आक्रामक हथियार...।’’

डोनाल्ड ट्रंप की पुतिन को खुली धमकी, रूस को चेताया अगर 

ट्रंप ने पत्रकारों से कहा,‘‘ मैं उनसे कहूंगा कि अगर युद्ध समाप्त नहीं हुआ तो हम ऐसा कर सकते हैं।’’ ट्रंप ने हालांकि कहा, ‘‘हो सकता है कि हम ऐसा न करें और ये भी हो सकता है कि हम ऐसा करें। मुझे लगता है कि यह बात रखनी चाहिए।’’

ट्रंप की यह टिप्पणी रविवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर हुई बातचीत के बाद आई है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने उस बातचीत में टॉमहॉक मिसाइल भेजने की संभावना का जिक्र किया था। उन्होंने कहा, ‘‘टॉमहॉक्स बेहद आक्रामकता भरा कदम है।’’ ट्रंप ने ये बयान ऐसे वक्त दिए हैं जब रूस ने यूक्रेन के बिजली संयंत्रों पर रातों रात हमला किया और यह सर्दियों से पहले यूक्रेन की ऊर्जा संरचनाओं को ठप करने संबंधी उसके अभियान का ही हिस्सा है।

रूस ने दिया रिएक्शन

रूस ने अमेरिका द्वारा यूक्रेन को टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें दिए जाने की संभावना पर ‘‘बेहद चिंता’’ व्यक्त की है। पुतिन पूर्व में कह चुके हैं कि अमेरिका द्वारा यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें दिए जाने से मॉस्को और वाशिंगटन के संबंधों को गंभीर नुकसान पहुंचेगा। ट्रंप ने युद्ध के संबंध में कहा, ‘‘मुझे सचमुच लगता है कि अगर पुतिन इस मामले को सुलझा लेते हैं तो अच्छा है और अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह उनके लिए ही अच्छा नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें: Nitin Gadkari Puducherry Visit | पुडुचेरी के विकास को मिलेगी रफ्तार! गडकरी करेंगे ‘एलिवेटेड कॉरिडोर सहित 2000 करोड़ की हाईवे परियोजनाओं का शिलान्यास

 

पुतिन खुद पहले ही संकेत दे चुके हैं कि अमेरिका द्वारा यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलों की आपूर्ति मॉस्को और वाशिंगटन के संबंधों को गंभीर रूप से नुकसान पहुँचाएगी। इससे पहले शुक्रवार को, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा था कि वह टॉमहॉक और एटीएसीएमएस सामरिक बैलिस्टिक मिसाइलों सहित विभिन्न लंबी दूरी के सटीक हमलावर हथियारों के संभावित हस्तांतरण पर अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। ज़ेलेंस्की ने उल्लेख किया कि रूसी हमलों में लगातार वृद्धि हुई है और इस तरह की मिसाइलें यूक्रेन की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं।

ट्रंप के साथ बातचीत के बाद फॉक्स न्यूज़ चैनल के "द संडे ब्रीफिंग" के साथ एक साक्षात्कार के दौरान, ज़ेलेंस्की से पूछा गया कि क्या ट्रंप ने टॉमहॉक मिसाइलों को मंज़ूरी दी है। उन्होंने कहा, "हम इस पर काम कर रहे हैं।" ज़ेलेंस्की ने कहा, "मैं राष्ट्रपति की हाँ का इंतज़ार कर रहा हूँ।"

इसे भी पढ़ें: IPS Officer Suicide Case | पोस्टमॉर्टम पर गतिरोध जारी, 6 दिन से मुर्दाघर में पड़ा शव, डीजीपी को हटाने का 48 घंटे का अल्टीमेटम

 

टॉमहॉक मिसाइलों को आधुनिक युद्ध में सबसे शक्तिशाली हथियारों में से एक माना जाता है। टॉमहॉक क्रूज़ मिसाइल जहाजों, पनडुब्बियों और ज़मीनी लॉन्चरों से दागी जा सकती है। यह 1,000 मील दूर से भी कड़ी सुरक्षा वाले हवाई क्षेत्र में स्थित लक्ष्य तक पहुँच सकती है। टॉमहॉक क्रूज़ मिसाइलों की लगभग 2,500 किलोमीटर की मारक क्षमता यूक्रेनी सेना को रूस के अंदर सैन्य ठिकानों, रसद केंद्रों, हवाई क्षेत्रों और कमांड सेंटरों को निशाना बनाने में सक्षम बनाएगी, जो अब तक उनकी पहुँच से बाहर थे।

 



from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/rneXqOV
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :