ChatGPT said:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान के बाद भारत ने साफ किया है कि तेल और गैस की खरीद में देश के उपभोक्ताओं का सर्वोच्च हित सबसे ऊपर रहेगा। विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि भारत अपनी ऊर्जा नीति में विविधता और स्थिरता को प्राथमिकता देता है ताकि वैश्विक उतार-चढ़ाव के बावजूद आपूर्ति और कीमतों में संतुलन बना रहे।
मौजूदा जानकारी के अनुसार, भारत कई देशों से तेल की आपूर्ति को विविध कर रहा है और बाज़ार की स्थिति के अनुसार नए स्रोत जोड़ रहा है। जायसवाल ने कहा कि अमेरिका के साथ ऊर्जा सहयोग लगातार मजबूत हुआ है और चर्चा जारी है, लेकिन निर्णय राष्ट्रीय हित के अनुरूप ही होंगे।
गौरतलब है कि ट्रंप ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें रूस से तेल खरीद में कमी लाने का आश्वासन दिया है, लेकिन भारत ने बार-बार यह स्पष्ट किया कि रूस से सस्ता तेल खरीदना रणनीतिक और आर्थिक रूप से लाभकारी रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, भारत की यह नीति उपभोक्ता केंद्रित और दीर्घकालिक सुरक्षा सुनिश्चित करने वाली है।
इसके साथ ही भारत अमेरिका, मध्य पूर्व, अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका से तेल आपूर्ति बढ़ा रहा है, ताकि किसी एक स्रोत पर निर्भरता कम की जा सके। इस तरह भारत की ऊर्जा नीति न केवल स्थिर आपूर्ति बल्कि कीमतों में संतुलन और दीर्घकालिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है हैं।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/zXou5IZ
Post A Comment
No comments :