Monday, November 3, 2025

कयामत लाने वाली न्यूक्लियर सबमरीन, रूस ने अमेरिका से नाटो तक मचा दिया हड़कंप

रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारित एक समारोह में भारी परमाणु ऊर्जा चालित पनडुब्बी खाबरोवस्क लॉन्च की है। यह पनडुब्बी पोसेइडॉन नामक परमाणु ड्रोन से लैस होगी, जिसे ‘डूम्सडे मिसाइल’ भी कहा जाता है क्योंकि यह तटीय देशों को पूरी तरह नष्ट करने की क्षमता रखती है। इस कार्यक्रम में रूसी नौसेना प्रमुख एडमिरल अलेक्जेंडर मोइसेव और अन्य वरिष्ठ रक्षा अधिकारी उपस्थित थे। बेलौसोव ने समारोह के दौरान कहा कि आज हमारे लिए एक महत्वपूर्ण घटना है। भारी परमाणु ऊर्जा चालित मिसाइल क्रूजर खाबरोवस्क का प्रसिद्ध सेवमाश से प्रक्षेपण किया जा रहा है।सेवेरोडविंस्क स्थित सेवमाश शिपयार्ड वही सुविधा है जहाँ कभी भारत के विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य का नवीनीकरण किया गया था।

इसे भी पढ़ें: Russia के परमाणु हथियार दागते ही ट्रंप ने लिया दुनिया हिलाने वाला फैसला, 33 साल बाद ये करने जा रहा अमेरिका

रूस की नौसैनिक शक्ति को मज़बूत करेगी पनडुब्बी

रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, खाबरोवस्क पनडुब्बी को एक प्रमुख नौसैनिक इंजीनियरिंग फर्म, रुबिन डिज़ाइन ब्यूरो द्वारा विकसित किया गया है। यह पनडुब्बी रूस की समुद्री सीमाओं और हितों की सुरक्षा को मज़बूत करने के लिए आधुनिक अंडरवाटर हथियारों और रोबोटिक प्रणालियों से लैस है। अधिकारियों ने कहा कि यह पोत वैश्विक जलक्षेत्र में रूस की सुरक्षा बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा। इस पनडुब्बी में परमाणु ऊर्जा से चलने वाले पोसाइडन ड्रोन भी होने की उम्मीद है, जिन्हें रूस के सबसे उन्नत और गुप्त हथियारों में से एक माना जाता है। पोसाइडन एक पानी के नीचे चलने वाला ड्रोन है जो एक छोटे परमाणु रिएक्टर से संचालित होता है, जैसा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में बताया, यह एक सामान्य परमाणु पनडुब्बी के रिएक्टर से 100 गुना छोटा है। रूसी मीडिया के अनुसार, यह ड्रोन बहुत गहराई और लंबी अंतरमहाद्वीपीय दूरियों तक यात्रा कर सकता है, और अधिकांश पनडुब्बियों या टॉरपीडो से भी तेज़ गति से चलता है।

इसे भी पढ़ें: Russia ने वेनेजुएला में उतार दिया हथियारों से भरा विमान, देखकर हिल गए ट्रंप!

सुरक्षा परिषद के उप-अध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने इसे "प्रलय का दिन" मिसाइल कहा है, जबकि रूस की ड्यूमा रक्षा समिति के प्रमुख आंद्रेई कार्तपोलोव ने दावा किया है कि पोसाइडन "पूरे तटीय देशों को मिटा सकता है। खाबरोवस्क का प्रक्षेपण रूस द्वारा पोसाइडन ड्रोन के सफल परीक्षण की पुष्टि के कुछ ही दिनों बाद हुआ है। रूसी अखबार कोमर्सेंट ने लिखा है कि खाबरोवस्क सहित नई पनडुब्बी श्रेणी भविष्य में पोसाइडन ड्रोन का मुख्य वाहक बनने की उम्मीद है। सैन्य विश्लेषकों ने पोसाइडन प्रणाली को एक संभावित रणनीतिक निवारक बताया है, जिसका इस्तेमाल अगर कभी किया गया तो यह विनाशकारी क्षति पहुँचाने में सक्षम है, क्योंकि यह तटीय शहरों को निशाना बनाकर रेडियोधर्मी सुनामी उत्पन्न कर सकती है।



from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/3i5aR4x
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :