महाराष्ट्र के बुलडाणा मेंं कोरोना से एक व्यक्ति की मौत
महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या 8 पर पहुंची
File Photo
बता दें कि, इस समय कोरोना के चलते पूरे विश्व में हाहाःकार मचा हुआ है. भारत में भी अब तक कोरोना वाइरस संक्रमण के करीब एक हाजर से अधिक मामले सामने आए है. जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 26 तक पहुंच गई है. ऐसे में महाराष्ट्र के बुलडाणा जिला अस्पताल में शनिवार को एक व्यक्ती को भर्ती कराया गया.
इस व्यक्ति पर तीन से चार दिनों तक निजी अस्पताल में इलाज करवाया गया. उसे निमोनिया हुआ था. लेकिन हालात ना सुधारने के चलते उसे जिला सरकारी अस्पताल ने दाखिल कराया गया. जांच के बाद उसे आइसोलेशन में दाखिल किया गया.
भर्ती करने के एक घंटे बाद ही मरीज की मौत हो गई. उसका रिपोर्ट जांच के लिए नागपुर भेजा गया था. रिपोर्ट आने के बाद जिला शल्य चिकित्सक डाॅ. प्रेमचंद पंडित ने यह बात स्पष्ट कर दी कि, इस व्यक्ति की मौत कोरोना के चलते ही हुई है.
इस घटना के बाद महाराष्ट्र में कोरोना के चलते होने वाली मौतों का आंकड़ा 8 तक पहुंच गया है, जबकि महाराष्ट्र में अब तक 196 केसेस सामने आई है. इनमें से 155 मरिजों पर इलाज चल रहा है. देश में मौतों का आंकड़ा भी अब 26 तक पहुंच गया है.
Tags - Death toll reached 8 in Maharashtra

Post A Comment
No comments :