कहते हैं कि जब इरादे मजबूत हो तो दुनिया कि कोई भी ताकत आपकी तरक्की की उड़ान को नहीं रोक सकती। यही बात भारत ने कई मौकों पर दुनिया को समझा भी दी है। इसका हालिया उदाहरण ट्रंप के टैरिफ को भारत का तगड़ा जवाब है। ट्रंप ने टैरिफ लगाकर भारत को खूब झुकाने की कोशिश की। लेकिन भारत झुका नहीं और खुलकर ये कह दिया कि वो वही करेगा जो राष्ट्रहित में होगा। किसी के दबाव में झुकेंगे नहीं। अब ट्रंप का 50 % वाला टैरिफ भारत पर लागू हो चुका है। वहीं पीएम मोदी ने एक बड़ा धमाका कर दिया और ये बता दिया कि भारत किसी के रहमोकरम पर पहले वाला देश नहीं है। उसके पास खुद की ताकत और तकनीक है, जिसका लोहा पूरी दुनिया मानती है। दरअसल, पीएम मोदी ने गुजरात में मारूति सुजुकी की इल्कट्रनिक एसयूवी का प्रोडक्शन शुरू किया। लेकिन खास बात ये है कि इसे जापान, यूरोप सहित दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Trump Call PM Modi: बार-बार फोन मिलाते रह गए ट्रंप, मोदी ने नहीं किया रिसीव
आज से भारत में बने इलेक्ट्रिक व्हीकल 100 से ज्यादा देशों को एक्सपोर्ट किए जाएंगे। अब दुनिया के दर्जनों देशों में जो ईवी चलेगी उसमें मेड इन इंडिया लिखा होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जापान द्वारा भारत में सुजुकी ईवी का निर्माण न केवल दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों का प्रतिनिधित्व करता है, बल्कि भारत में वैश्विक विश्वास को भी दर्शाता है। उन्होंने दुर्लभ मृदा खनिजों की वैश्विक कमी पर भी बात की और इससे निपटने के लिए भारत के 'क्रिटिकल मिनरल्स मिशन' के बारे में बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम दुर्लभ मृदा खनिजों की कमी से अवगत हैं, इसीलिए सरकार ने क्रिटिकल मिनरल्स मिशन शुरू किया है। यह मिशन पूरे भारत में 1,200 से ज़्यादा स्थानों पर चलाया जाएगा।
विदेशों में इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्यात की घोषणा के अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोलाइट निर्माण मंगलवार से शुरू होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गणेश उत्सव के इस उत्साह में आज भारत की 'मेक इन इंडिया' यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ रहा है। यह 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' के हमारे लक्ष्य की दिशा में एक बड़ी छलांग है। पीएम ने बताया कि बीते करीब 11 साल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन में 500 फीसदी, मोबाइल फोन उत्पादन में 2700 फीसदी और रक्षा उत्पादन में 200 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका को जवाब देने की तैयारी! PMO में मोदी की बड़ी बैठक, 27 अगस्त से लगने वाला है 50 प्रतिशत टैरिफ
कुल मिलाकर कहे तो पीएम मोदी का ऐलान ट्रंप को चुभने वाला है। जिस तरह से 100 से ज्यादा देशों में भारत की जो चीज निर्यात होने वाली है वो नए युग की जरूरत है, जो भारत को आर्थिक तौर पर और मजबूत करेगी। साथ ही पीएम मोदी ने ये भी बता दिया कि मेक इन इंडिया की ताकत दुनिया में कितनी बढ़ी है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने सभी राज्यों को प्लान भी बताया कि कैसे हम टैरिफ जैसे बम को फुस्स कर सकते हैं। कैसे भारत दुनिया पर निर्भर न रहकर आत्मनिर्भर वाले सपने को साकार कर सकता है। उन्होंने स्वदेशी को जीवन मंत्र बताया। पीएम मोदी ने साफ किया कि प्रोडक्शन होगा तो उसमें महक भारत देश की मिट्टी की होगी।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/1v0yIHN
Post A Comment
No comments :