"दबाव कितना भी क्यों न आए, हम झेलने की अपनी ताकत बढ़ाते जाएंगे।" पीएम मोदी का ये बयान इन दिनों ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच खूब वायरल हो रहा है। वहीं अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। ये खुलासा जर्मनी के एक अखबार ने किया है। इस अखबार का नाम फ्रैंटफर्टर अल्गमाइना जाइटो जर्मन भाषा में जाइटो का मतलब अखबार होता है। इस अखबार ने पीएम मोदी को लेकर जो खुलासा किया है। वो होश उड़ा देने वाला है। डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लागू होने के बाद जर्मन अखबार ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने हाल के हफ्तों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चार बार फोन किया, लेकिन भारतीय नेता ने उनके कॉल को अस्वीकार कर दिया। सूत्रों का हवाला देते हुए, जर्मन अखबार फ्रैंकफर्टर अल्गेमाइन ने दावा किया कि यह मोदी के गुस्से की गहराई, बल्कि उनकी सावधानी का नतीजा था। यह रिपोर्ट ग्लोबल पब्लिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट (जीपीपीआई) के सह-संस्थापक और निदेशक थॉर्स्टन बेनर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि एफएजेड का दावा है कि ट्रंप ने हाल के हफ्तों में मोदी को चार बार फोन करने की कोशिश की, लेकिन मोदी ने इनकार कर दिया।
इसे भी पढ़ें: ट्रंप का एक और अल्टीमेटम! 'गुल्लक नहीं अमेरिकी टेक कंपनियां', डिजिटल टैक्स पर होगी कार्रवाई।
भारत-अमेरिका संबंधों में गिरावट
इसे भी पढ़ें: 50% Tariffs से हिल गई भारतीय अर्थव्यवस्था, China, Vietnam, Turkey और Pakistan को होगा फायदा
भारत का अमेरिका पर पलटवार
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/I1YRlxt
Post A Comment
No comments :