तूफान ‘हेनरीएट’ फिर से शक्तिशाली हुआ, जमीनी इलाकों के लिए खतरा नहीं
तूफान ‘हेनरिएट’ शनिवार को फिर से शक्तिशाली हो गया, लेकिन यह हवाई से बहुत दूर है और जमीनी इलाकों के लिए फिलहाल कोई खतरा नहीं है। मियामी के ‘नेशनल हरिकेन सेंटर’ के मुताबिक, यह तूफान हवाई के हिलो शहर से करीब 1,015 किलोमीटर पूर्व में है और 26 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-उत्तर की ओर बढ़ रहा है। अगले एक-दो दिन में यह और शक्तिशाली हो सकता है।
तूफान ‘आइवो’ भी प्रशांत महासागर में मेक्सिको के दक्षिण-पश्चिम में आगे बढ़ रहा है। ‘आइवो’ की हवा की रफ्तार 85 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई थी। यह तूफान बाजा कैलिफोर्निया के किनारे से लगभग 425 किलोमीटर दूर, पश्चिम-दक्षिण की दिशा में है और 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।
किसी भी तूफान के लिए फिलहाल तटीय इलाके में कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है लेकिन हरिकेन सेंटर ने कहा है कि ‘आइवो’ तूफान से उठने वाली समुद्री लहरें अगले एक-दो दिन तक प्रायद्वीप के दक्षिणी हिस्से को प्रभावित करती रहेंगी।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/gShHYUI
Post A Comment
No comments :