Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

Russia-Ukraine conflict:अलास्का में ट्रंप-पुतिन के बीच बैठक, क्या यूक्रेन को लेकर दोनों नेताओं के बीच बनी कोई सहमति?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में हुई उच्चस्तरीय शिखर वार्ता 'उत्पादक' रही। ऐसा दोनों नेताओं ने शुक्रवार को दावा किया। एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में, दोनों नेताओं ने कहा कि वार्ता रचनात्मक और परस्पर सम्मानपूर्ण माहौल में हुई और काफी गहन और उपयोगी रही। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, पुतिन ने कहा कि यूक्रेन को लेकर ट्रंप के साथ उनकी 'समझौता' हो गया है, लेकिन उन्होंने यूरोप को चेतावनी दी कि वह इस नई प्रगति को बाधित न करे। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर 2022 में ट्रंप व्हाइट हाउस में होते, तो यूक्रेन में युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता।
 

इसे भी पढ़ें: रूसी विदेश मंत्री Sergey Lavrov की USSR स्वेटशर्ट वायरल, चर्चा का विषय बनी


पुतिन ने रूसी भाषा में कहा कि 2022 में पिछले प्रशासन के साथ आखिरी मुलाकात के दौरान, मैंने अपने पूर्व अमेरिकी सहयोगी को यह समझाने की कोशिश की थी कि जब शत्रुता की बात आए, तो स्थिति को उस बिंदु तक नहीं पहुँचाया जाना चाहिए जहाँ से वापसी संभव न हो। मैंने उस समय सीधे तौर पर कहा था कि यह एक बड़ी भूल है। पुतिन ने कहा कि यूक्रेन की आंतरिक स्थिति रूस के लिए एक 'बुनियादी ख़तरा' है, और इस बात पर ज़ोर दिया कि क्रेमलिन को संघर्ष के सभी मूल कारणों को ख़त्म करना होगा। हालाँकि, उन्होंने कहा कि वह ट्रंप से सहमत हैं कि दुनिया को यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए, और रूस इस कदम का स्वागत करेगा।

अपनी टिप्पणी में, रूसी नेता ने ज़ोर देकर कहा कि दोनों पक्षों के बीच जो समझौता हुआ है, वह यूक्रेन में शांति का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि कीव और यूरोपीय राजधानियाँ इसे सकारात्मक रूप से समझेंगी और इस काम में कोई बाधा नहीं डालेंगी। वे प्रगति को बाधित करने के लिए उकसावे की कार्रवाई करने के लिए गुप्त समझौतों का इस्तेमाल करने की कोई कोशिश नहीं करेंगे।"

दूसरी ओर पुतिन के दावे के बाद ट्रंप ने कहा कि जब तक कोई समझौता नहीं हो जाता तब तक कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता। ट्रंप ने कहा कि वह पुतिन और उनके बीच हुई बातचीत की जानकारी देने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की तथा यूरोपीय नेताओं को बुलाएंगे। ट्रंप अनेक बार यूक्रेन को अमेरिका का समर्थन मिलने पर ऐतराज जता चुके हैं और पुतिन की प्रशंसा कर चुके हैं। उन्होंने व्हाइट हाउस में वापसी के पहले ही दिन पूरे विश्वास के साथ कहा था कि वह दोनों देशों के बीच युद्ध समाप्त कराएंगे। 
 

इसे भी पढ़ें: अलास्का में Vladimir Putin से मिलने से पहले Donald Trump बोले, पहले 5 मिनट में तय होगा सब!


हालांकि कार्यकाल के सात माह बीतने के बाद भी वह पुतिन को लड़ाई रोकने के लिए राजी नहीं कर पाए हैं। रूस और यूक्रेन के बीच चार वर्ष से जारी युद्ध को रोकने के लिए ट्रंप हर हथकंडा अपना रहे हैं। कभी वह रूस पर कठोर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की धमकी देते हैं तो वहीं उन्होंने ज्वाइंट बेस एल्मेंडोर्फ-रिचर्डसन में पुतिन का गर्मजोशी से स्वागत भी किया। सारी कवायद के बीच बैठक से ट्रंप को अपेक्षित परिणाम नहीं मिले तथा दोनों नेताओं ने पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर नहीं दिए। 


from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/7cKr6gt
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]