सूडान में भूस्खलन में लगभग 200 बच्चों ने अपनी जान गंवाई: सहायता समूह
सूडान के पश्चिमी क्षेत्र दारफुर में गत रविवार को हुए भूस्खलन में लगभग 200 बच्चों की जान चली गई और क्षेत्र में बचाव अभियान अब भी जारी है। एक प्रमुख सहायता समूह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मर्राह पर्वतों के तरासिन गांव में हुए इस भूस्खलन में 1,000 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है। ‘सेव द चिल्ड्रन’ संस्था ने बताया कि 40 बच्चों समेत 150 लोगों को बचाया गया है और उनका उपचार किया जा रहा है। ‘सूडान लिबरेशन मूवमेंट आर्मी’ के प्रवक्ता मोहम्मद अब्देल-रहमान अल-नायर ने बताया कि भूस्खलन में एक हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/gbRU5zK
Labels
International
Post A Comment
No comments :