रूस के कामचतका क्षेत्र के पूर्वी तट के पास 7.4 तीव्रता का भूकंप
रूस के कामचतका क्षेत्र के पूर्वी तट के पास शनिवार तड़के 7.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। अमेरिकी भूविज्ञान सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने यह जानकारी दी।
यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र पेत्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से 111.7 किलोमीटर पूर्व में और जमीन से 39 किलोमीटर की गहराई में था। रूस के कामचतका प्रायद्वीप में 20 जुलाई, 2025 को पांच शक्तिशाली भूकंप आए थे जिसमें से एक की तीव्रता 7.4 मापी गई थी।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/a3Q69ZP
Labels
International
Post A Comment
No comments :