Thursday, September 11, 2025

कनाडा में कार बालवाटिका में घुसी, एक बच्चे की मौत और नौ लोग घायल

टोरंटो के उत्तर में स्थित रिचमंड हिल में बुधवार को एक कार बालवाटिका (डेकेयर) की खिड़की तोड़ते हुए अंदर घुस गयी, जिससे एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यॉर्क क्षेत्रीय पुलिस ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह घटना ओंटारियो के रिचमंड हिल में ‘योंगे स्ट्रीट’ और ‘नॉटिंघम ड्राइव’ के पास हुई।

पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चे की उम्र महज डेढ़ वर्ष थी। इस हादसे में 18 महीने से तीन साल के बीच छह अन्य बच्चे भी घायल हुए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

साथ ही पुलिस ने बताया कि बालवाटिका के तीन कर्मचारी भी घायल हुए हैं। पुलिसकर्मी केविन नेब्रिजा ने बताया कि इस मामले में एसयूवी के 70 वर्षीय चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस का मानना है कि यह हादसा जानबूझकर किया गया कृत्य नहीं था बल्कि गलती से हुआ।



from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/1RiSK8X
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :