Friday, September 12, 2025

ब्राजील के उच्चतम न्यायालय की समिति ने बोल्सोनारो को तख्तापलट के प्रयास का दोषी ठहराया

ब्राजील के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की एक समिति में ज्यादातर सदस्यों ने बृहस्पतिवार को पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को 2022 के चुनावी हार के बावजूद पद पर बने रहने पर तख्तापलट के प्रयास के तहत संगठित अपराध का दोषी ठहराने के पक्ष में मतदान किया।

वर्ष 2019 से 2022 के बीच ब्राजील पर शासन करने वाले दक्षिणपंथी नेता को पांच न्यायाधीशों की समिति के तीन सदस्यों ने पांच मामलों में दोषी पाया। बृहस्पतिवार को कार्मेन लूसिया ने नया फैसला सुनाया, जबकि एक दिन पहले ही एक अन्य न्यायाधीश लुईज फक्स ने असहमति जताते हुए पूर्व राष्ट्रपति को सभी आरोपों से बरी करने के लिए मतदान किया था। मतदान हेतु केवल एक ही न्यायाधीश लंबित है।

सभी पांच न्यायाधीशों के मतदान के बाद, समिति बोल्सोनारो की सजा पर फ़ैसला करेगा, जो दशकों तक जेल में रहने की सज़ा हो सकती है। सत्तर वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति फिलहाल नजरबंद हैं। उनके वकीलों ने कहा है कि वे इस फैसले के खिलाफ 11 न्यायाधीशों वाली सर्वोच्च न्यायालय में अपील करेंगे।



from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/Oh0j8xe
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :