Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

भारत को डराने के लिए पाकिस्तान के करीब जाने का ब्लफ मार रहा है अमेरिका? ट्रंप- शरीफ की मुलाकात का न लाइव हुआ, न जारी हुई फोटो

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (स्थानीय समयानुसार) वाशिंगटन स्थित ओवल ऑफिस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख (सीओएएस) असीम मुनीर की मेज़बानी की। हालाँकि, व्हाइट हाउस द्वारा बैठक की कोई आधिकारिक तस्वीर या वीडियो जारी न करने के कारण इस बैठक पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। व्हाइट हाउस आमतौर पर प्रोटोकॉल का पालन करते हुए राष्ट्रपति की विदेशी समकक्षों के साथ बैठक की तस्वीरें या लाइव वीडियो जारी करता है।

इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन की मेज़बानी की थी और उस बैठक के बाद एक लाइव संयुक्त ब्रीफिंग हुई। हालाँकि, शरीफ, मुनीर और ट्रंप की बैठक की जानकारी केवल पाकिस्तान के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ही पोस्ट की गई। पाक प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी मौजूद थे। उन्होंने आगे कहा कि बैठक एक सुखद माहौल में हुई।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने आवासीय परियोजना घोटाले में निजी कंपनी के निदेशक को गिरफ्तार किया

 

 यह मुलाकात अमेरिका और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में आ रही गर्माहट का ताजा संकेत मानी जा रही है। शरीफ इस हफ्ते संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर ट्रंप से मिलने वाले आठ अरब या मुस्लिम देशों के शीर्ष नेताओं में शामिल रहे। इन बैठकों में गाजा में इजराइल-हमास युद्ध को समाप्त करने की रणनीति पर चर्चा की गई। अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों में ऐसे समय में सुधार आया है जब ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं।

रूस द्वारा फरवरी 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण किए जाने के बाद भारत ने सस्ते दामों पर रूसी तेल की खरीद बढ़ा दी थी, जिसे लेकर अमेरिका के साथ उसके रिश्तों में खटास आयी है। ट्रंप ने भारत पर रूस से तेल खरीद को लेकर भारी शुल्क (टैरिफ) लगा दिए हैं ताकि मॉस्को पर अप्रत्यक्ष आर्थिक दबाव बनाया जा सके। इसी बीच, अमेरिका और पाकिस्तान ने जुलाई में एक व्यापार समझौता किया, जिससे उम्मीद है कि वॉशिंगटन इस दक्षिण एशियाई देश के बड़े पैमाने पर तेल भंडारों के विकास में मदद करेगा और इस्लामाबाद पर लगने वाले शुल्क को कम करेगा।

इसे भी पढ़ें: आईओआर में प्रभाव, सामूहिक प्रबंधन और स्थिरता समय की मांग : नौसेना प्रमुख

शरीफ बृहस्पतिवार शाम करीब पांच बजे अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस पहुंचे। दोनों नेताओं की बैठक में मीडिया की मौजूदगी नहीं थी और पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल शाम 6 बजकर 18 मिनट पर व्हाइट हाउस से रवाना हुआ। ट्रंप के साथ शरीफ की निकटता तब और बढ़ी जब उन्होंने सार्वजनिक रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति को इस साल पाकिस्तान-भारत के बीच तनाव कम करने के प्रयासों के लिए नोबेल शांति पुरस्कार देने का समर्थन किया। शरीफ के विपरीत प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम में कोई तीसरा पक्ष शामिल नहीं था।



from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/9a1zmkf
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]