Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

MEA Issues Advisory | नेपाल में हिंसक अशांति: विदेश मंत्रालय ने भारतीयों को जारी की एडवाइजरी

विदेश मंत्रालय (MEA) ने मंगलवार को नेपाल में अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें काठमांडू में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के विरोध में हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच सावधानी बरतने का आग्रह किया गया। इस हिंसक प्रदर्शन में कम से कम 19 लोग मारे गए और 300 से ज़्यादा घायल हुए।

भारत नेपाल के घटनाक्रम पर कड़ी नज़र रख रहा है: विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि भारत सोमवार से नेपाल के घटनाक्रम पर कड़ी नज़र रख रहा है और कई युवाओं की मौत से बेहद दुखी है। विदेश मंत्रालय ने आगे कहा "हम कल से नेपाल के घटनाक्रम पर कड़ी नज़र रख रहे हैं और कई युवाओं की मौत से बेहद दुखी हैं। हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ मृतकों के परिवारों के साथ हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करते हैं। एक घनिष्ठ मित्र और पड़ोसी होने के नाते, हम आशा करते हैं कि सभी संबंधित पक्ष संयम बरतेंगे और शांतिपूर्ण तरीकों और बातचीत के ज़रिए किसी भी मुद्दे का समाधान करेंगे।"

इसे भी पढ़ें: दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी में शिक्षक दिवस समारोह: “शिक्षक होने का धर्म” विषय पर विशेष परिचर्चा

 

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा "हमने यह भी संज्ञान लिया है कि अधिकारियों ने काठमांडू और नेपाल के कई अन्य शहरों में कर्फ्यू लगा दिया है। नेपाल में भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी बरतें और नेपाली अधिकारियों द्वारा जारी किए गए कदमों और दिशानिर्देशों का पालन करें।"

इसे भी पढ़ें: शिल्पा-राज कुंद्रा पर 60 करोड़ धोखाधड़ी का नया संकट, EOW ने पूछताछ के लिए बुलाया, मुश्किलें फिर बढ़ीं

 

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम नेपाल के घटनाक्रम पर कल से ही करीब से नजर रख रहे हैं और इतने सारे नौजवानों की जान जाने से हमें गहरा दुख हुआ है।’’ मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम दिवंगतों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’’

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘एक करीबी मित्र और पड़ोसी होने के नाते, हम उम्मीद करते हैं कि सभी पक्ष संयम बरतेंगे और शांतिपूर्ण तरीकों व बातचीत के जरिए किसी भी मुद्दे का समाधान करेंगे।’’ मंत्रालय ने नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों से स्थिति को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील भी की है। बयान में कहा गया, ‘‘यह भी संज्ञान में आया है कि अधिकारियों ने काठमांडू और नेपाल के कई अन्य शहरों में कर्फ्यू लगा दिया है। नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और नेपाली अधिकारियों द्वारा जारी निर्देशों और नियमों का पालन करें।

काठमांडू में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू

इस बीच, नेपाल की राजधानी काठमांडू में मंगलवार को अधिकारियों ने अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया। पिछले आदेश को हटाए जाने के कुछ ही घंटों बाद ये प्रतिबंध फिर से लागू कर दिए गए। काठमांडू जिला प्रशासन कार्यालय ने सुबह 8:30 बजे से अगली सूचना तक पूरे राजधानी शहर में कर्फ्यू के आदेश जारी किए।

सोमवार को सोशल मीडिया पर प्रतिबंध को लेकर सुरक्षा बलों और युवा समूहों के बीच हुई झड़पों के बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए यह फैसला लिया गया। झड़पों में 19 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज़्यादा घायल हो गए। पिछला कर्फ्यू सुबह 5:00 बजे समाप्त हो गया। काठमांडू के मुख्य ज़िला अधिकारी छविलाल रिजाल द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, "कर्फ्यू के दौरान लोगों की आवाजाही, किसी भी प्रकार के जमावड़े, प्रदर्शन, धरना, सभा और धरने की अनुमति नहीं होगी।"

नोटिस में कहा गया है, "हालांकि, एम्बुलेंस, दमकल, स्वास्थ्य कर्मियों, पर्यटकों, मीडियाकर्मियों और हवाई यात्रियों को ले जाने वाले वाहनों सहित आपातकालीन सेवाओं को सुरक्षाकर्मियों के साथ समन्वय में काम करने की अनुमति होगी।"

 



from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/PLpKTxM
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]