अमेरिकी टैरिफ का असर घटाने के लिए रूस बढ़ाएगा भारत से कृषि और दवा उत्पादों का आयात
रूस ने भारत से कृषि और फार्मास्यूटिकल उत्पादों के आयात बढ़ाने का फैसला किया है, ताकि अमेरिका द्वारा लगाए गए 50% आयात शुल्क से भारत को होने वाले संभावित नुकसान की भरपाई की जा सके। यह घोषणा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वाल्डई अंतरराष्ट्रीय फोरम के दौरान की, इससे ठीक पहले कि वे भारत दौरे पर जाएँ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिखर बैठक करें।
पुतिन ने बताया कि रूस भारत से अनाज, दालें, मसाले, प्रोसेस्ड फूड और दवाइयों का आयात बढ़ाकर व्यापार असंतुलन को संतुलित करने की योजना बना रहा है। उन्होंने रूसी अधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए ठोस कदम और प्रस्ताव तैयार किए जाएँ।
भारत और रूस के बीच वर्तमान व्यापार लगभग 63 अरब डॉलर का है। यूक्रेन संकट के बाद भारत ने रूस से तेल की खरीद बढ़ाई है। पुतिन ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ से भारत की दवा और श्रम-प्रधान वस्तुओं की उत्पादन प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है, और रूस इस नुकसान की भरपाई में मदद करेगा।
राष्ट्रपति पुतिन ने भारत-रूस संबंधों की मजबूती और स्थायित्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच कभी कोई अंतरराज्यीय तनाव नहीं रहा, और यह साझेदारी भरोसे और संवेदनशीलता पर आधारित है। पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को “संतुलित, बुद्धिमान और राष्ट्रीय दृष्टि वाले नेता” कहा और अपने व्यक्तिगत मित्र के रूप में भी वर्णित किया। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी हमेशा भारत के हित को प्राथमिकता देते हैं और किसी बाहरी दबाव में देश को अपमानित नहीं होने देंगे।
पुतिन ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत-रूस व्यापार की पूरी क्षमता का लाभ उठाने के लिए वित्तीय, लॉजिस्टिक और भुगतान प्रणालियों में आने वाली बाधाओं को दूर करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत और रूस के बीच 63 अरब डॉलर के व्यापार की तुलना बेलारूस के 50 अरब डॉलर के व्यापार से की जा सकती है, और भारत की बड़ी जनसंख्या और आर्थिक पैमाने को देखते हुए इसमें और वृद्धि की संभावनाएं हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार, रूस का यह कदम न केवल अमेरिका के टैरिफ के प्रभाव से निपटने के लिए है, बल्कि यह भारत और रूस के लंबे समय से चल रहे ऐतिहासिक और पारस्परिक लाभकारी संबंधों को और मजबूत करने का प्रयास भी है। यह पहल भारत को वैश्विक आर्थिक झटकों से सुरक्षित रखने और व्यापारिक साझेदारी को नई दिशा देने की दिशा में एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/Vfj63xm
Post A Comment
No comments :