Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

पाकिस्तानी सैनिकों ने किया TTP का आत्मघाती हमला नाकाम, खैबर पख्तूनख्वा में 4 आतंकी ढेर

अफ़ग़ान अधिकारियों ने एएफपी को बताया कि पाकिस्तान ने शुक्रवार देर रात अफ़ग़ानिस्तान में हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए और संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ, जिससे सीमा पर दो दिनों की शांति बनी रही। 48 घंटे के इस संघर्ष विराम ने लगभग एक हफ़्ते से चल रहे खूनी सीमा संघर्षों पर विराम लगा दिया, जिसमें दोनों पक्षों के दर्जनों सैनिक और नागरिक मारे गए थे। वहीं दूसरी तरफ

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अपने शिविर पर एक आत्मघाती हमले को नाकाम कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान आत्मघाती हमलावर सहित चार आतंकवादियों को मार गिराया गया। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों ने उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली इलाके में सुरक्षा बलों के शिविर को निशाना बनाने का प्रयास किया, जब एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को चारदीवारी से टकरा दिया, जिससे एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ।

उन्होंने बताया कि शिविर पर हमला करने की कोशिश कर रहे तीन अन्य आतंकवादियों को सुरक्षाकर्मियों ने घुसने से पहले ही मार गिराया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई भी सैनिक हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने पुष्टि की कि इस अभियान में आत्मघाती हमलावर समेत सभी चार आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि बाजौर जिले में इसी तरह की एक घटना में सुरक्षा बलों ने गोलीबारी के जरिए विस्फोटकों से लदे एक वाहन को नष्ट कर एक बड़े आतंकवादी प्रयास को नाकाम कर दिया।

इस घटना में भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा बलों ने पूर्व गोपनीय जानकारी के आधार पर त्वरित कार्रवाई की तथा खतरे को किसी भी प्रकार का नुकसान पहुंचने से पहले ही समाप्त कर दिया। ऐसी ही एक अन्य घटना में सुरक्षाकर्मियों ने बन्नू जिले में पुलिस थाने की इमारत तक पहुंचने से पहले ही विस्फोटकों से लदे वाहन को नष्ट कर दिया। विस्फोट के बाद इलाके में भारी गोलीबारी की आवाज़ें सुनी गईं। ज़िला पुलिस अधिकारी सलीम अब्बास कुलाची ने बताया कि घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें: H-1B वीजा शुल्क पर ट्रंप प्रशासन को झटका! वाणिज्य मंडल ने किया कोर्ट का रूख

 

सुरक्षा अधिकारियों ने यह भी बताया कि पिछले दो दिन में पूरे क्षेत्र में संचालित किए गए अभियानों में 88 आतंकवादी मारे गए हैं, जिन्हें कथित तौर पर अफगान तालिबान का समर्थन प्राप्त था। पाकिस्तानी सेना ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि सोमवार और बुधवार के बीच खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में गोपनीय जानकारी पर आधारित कई अभियानों में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 34 आतंकवादी मारे गए।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के दावे पर भारत का पलटवार: विदेश मंत्रालय बोला- मोदी-ट्रंप में रूस तेल पर बात ही नहीं हुई

उन्होंने बताया कि ये अभियान उत्तरी वजीरिस्तान, दक्षिणी वजीरिस्तान और बन्नू जिलों में संचालित किए गए। प्रतिबंधित टीटीपी द्वारा नवंबर 2022 में सरकार के साथ संघर्ष विराम समाप्त करने के बाद पाकिस्तान में, विशेष रूप से खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी गई है।



from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/FnVj5s7
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]