Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

Windows 10 फ्री सपोर्ट बंद: साइबर खतरा बढ़ा, लाखों यूजर्स तुरंत करें अपग्रेड।

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है की मंगलवार से वह अपने पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 10 के लिए  फ्री सपोर्ट देना बंद कर देगा। यह वही सिस्टम है, जो अब भी दुनिया भर में लाखों कंप्यूटरों पर इस्तेमाल किया जा रहा है। गौरतलब है कि कंपनी ने 2021 में Windows 11 लॉन्च किया था, इसके बावजूद सितंबर 2025 तक करीब 40 प्रतिशत विंडोज उपयोगकर्ता अब भी Windows 10 पर काम कर रहे हैं।

मौजूद जानकारी के अनुसार, 14 अक्टूबर 2025 के बाद Windows 10 को कोई भी मुफ्त सॉफ्टवेयर अपडेट, सिक्योरिटी पैच या तकनीकी सहायता नहीं मिलेगी। यानी उपयोगकर्ता अपने पुराने सिस्टम का इस्तेमाल तो कर सकेंगे, लेकिन उसे किसी प्रकार की सुरक्षा या नई तकनीकी सुधारों का लाभ नहीं मिलेगा। इससे कंप्यूटर वायरस, मालवेयर और अन्य साइबर खतरों के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाएंगे।

बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि उसका नया ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 11 “वर्तमान सुरक्षा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बेहतर और सुरक्षित बनाया गया है।” कंपनी के अनुसार, इसमें डिफॉल्ट रूप से उन्नत सिक्योरिटी फीचर शामिल किए गए हैं जो उपयोगकर्ताओं के डेटा और गोपनीयता की सुरक्षा को और मजबूत करते हैं।

गौरतलब है कि साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि जो लोग Windows 10 का इस्तेमाल जारी रखेंगे, वे साइबर अपराधियों के आसान निशाने पर होंगे। The Guardian की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि उपभोक्ता संगठन Which? का अनुमान है कि केवल ब्रिटेन में ही करीब 50 लाख लोग इस पुराने सिस्टम का उपयोग जारी रखने की योजना बना रहे हैं।

तकनीकी जानकारों का कहना है कि ऐसे उपयोगकर्ताओं को जल्द से जल्द अपने सिस्टम को Windows 11 या किसी अन्य सुरक्षित प्लेटफॉर्म में अपग्रेड कर लेना चाहिए, ताकि साइबर जोखिमों से बचाव किया जा सके। यह फैसला माइक्रोसॉफ्ट के उस दीर्घकालिक प्रयास का हिस्सा है जिसमें कंपनी अपने सिस्टम को अधिक आधुनिक, सुरक्षित और टिकाऊ बनाने की दिशा में काम कर रही है।

इस प्रकार, Windows 10 के समर्थन के अंत के साथ एक तकनीकी युग का समापन होने जा रहा है, जबकि उपयोगकर्ताओं के सामने अब अपनी डिजिटल सुरक्षा सुनिश्चित करने की नई चुनौती खड़ी हो गई है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि समय पर अपग्रेड करना ही इस जोखिम से बचने का सबसे व्यावहारिक उपाय है, क्योंकि तकनीकी बदलावों के साथ सुरक्षा मानक भी लगातार विकसित हो रहे हैं।



from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/gdGv370
via IFTTT
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]