अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप, कम से कम पांच लोगों की मौत
उत्तरी अफगानिस्तान में रविवार देर रात 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया जिससे कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 143 अन्य लोग घायल हो गए। देश के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खुल्म से 22 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में 28 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप स्थानीय समयानुसार रविवार रात 12 बजकर 59 मिनट पर आया।
अफगानिस्तान की आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता यूसुफ हम्माद ने बताया कि हताहत हुए लोग समांगन प्रांत में थे। उन्होंने बताया कि अधिकतर घायलों को मामूली चोटें आई हैं और शुरुआती इलाज के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
भूकंप का असर अफगानिस्तान के कई प्रांतों में महसूस किया गया। तालिबान सरकार के अनुसार, 31 अगस्त 2025 को पूर्वी अफगानिस्तान में पाकिस्तान सीमा के पास 6.0 तीव्रता के भूकंप के कारण 2,200 से अधिक लोग मारे गए थे। इससे पहले सात अक्टूबर 2023 को 6.3 तीव्रता के भूकंप के बाद आए तेज झटकों में कम से कम 4,000 लोगों की मौत हो गई थी।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/cLivSXI
Post A Comment
No comments :