पडोसी ने ही किया छह महीने के बालक का अपहरण
बच्चे के माता-पिता मूकबधिर होने का फायदा आरोपियों उठाया
पडोसी के छह महीने के बच्चे को अपहरण कर बेचने के आरोप में आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिए हैं. रविवार को भिवंडी के फतमानगर में घटी इस घटना में परिसर में भय का माहौल बना हुआ हैं. अगवा किए गए बच्चे का नाम अरमान इस्तिक अंसारी और उम्र 6 महीने है. लड़के की माँ, 30 वर्षीय अस्मा और 35 साल के पिता इस्तियाक दोनों ही शारीरिक विकलांग (मूकबधिर) होने का फायदा आरोपी महिला ने उठाया.
40 साल की महिला फरीदा अंसारी और उसके 17 साल के बेटे ने अरमान को बाहर घूमाने के बहाने साथ ले गए पश्चात उसको बेच दिया गया.
इससे पहले 2 बार आरोपी अरमान को बाहर घूमाने ले गए थे. मगर उन्होंने उसे वापिस घर छोड़ा था.
अपने बच्चे को गुमशुदा होने के बाद माता-पिता उसे ढूंढने लगे में लगे थे. इसी दौरान इस बात की भनक इस्तियाक के भाई को लग गयी. बच्चे के माता-पिता बोल एवं सून पाने में असमर्थ होने की वजह से इस्तियाक के भाई ने पड़ोसियों से पूछताछ की. इसी दौरान इस्तियाक के भाई ने पडोसी आरोपी फरीदा से भी पूछताछ की. मगर उनसे टालमटोल वाले जवाब सुनकर उसका शक गहराया और परिवार के सदस्यों ने शांतिनगर पुलिस थाने में कंप्लेंट लिखवा दी.
असली चुनौती पुलिस के सामने थी क्यूंकि बच्चे के माता-पिता बोल पाने में असमर्थ थे. मगर पुलिस ने तुरंत करवाई कर बच्चे को ढूंढ निकला. भिवंडी के डिप्टी पुलिस कमिश्नर राजकुमार शिंदे के मार्गदर्शन पर पूरी करवाई की गयी.
Labels
Maharashtra
Post A Comment
No comments :