Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

‘सूर्यदत्ता इन्स्टिट्यूट्स’ के विभिन्न राष्ट्रीय पुरस्कार हुए घोषित Various national awards of 'Suryadatta Institutes' announced

लोकबिरादरी के डॉ. विकास आमटे समेत विभिन्न समाजसेवियों का होगा सम्मान


पुणे - हिंजवड़ी परिसर में स्थित सूर्यदत्ता एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट की ओर से प्रतिवर्ष ‘सूर्यदत्ता राष्ट्रीय पुरस्कार’ प्रदान किए जाते है. इस वर्ष ‘सूर्यदत्ता जीवनगौरव पुरस्कार’ की घोषणा कर दी गई है.

इस वर्ष लेफ्टिनंट जनरल (निवृत्त) डॉ. दत्तात्रय शेकटकर (राष्ट्रसेवा), डॉ. विकास आमटे (चिकित्सा सामाजिक सेवा), द्वारका जालान (साहित्य), टोनीनो लैम्बोर्गिनी (अंतरराष्ट्रीय उद्यमिता), पद्मश्री सुधा मल्होत्रा (पार्श्वगायन), डॉ. मकरंद जावडेकर (कॉर्पोरेट), डॉ. कमल टावरी (खादी और समग्र विकास), मनोरंजन व्यापारी (साहित्य), फरीद शेख (फोठोशूट और पुराने कैमरों का संग्रहण), डॉ. रेणू राज (कानून और न्याय व्यवस्था) को दिए जाएंगे.

साथ ही पद्मश्री सोमा घोष (भारतीय शास्त्रीय संगीत), डॉ. अर्णब भट्टाचार्य (शिक्षा और अनुसंधान), राजेश बत्रा (लोकसेवा), विमल बाफना (कॉर्पोरेट, सीएसआर), महेश नामपुरकर (निर्माणशास्त्र), नमिता कोहक (शौर्य), निशा मिश्रा (विश्व उत्पत्तिशास्त्र), गोपिका वर्मा (नृत्यकला-मोहिनीअट्टम एवं नृत्य विरासत का संवर्धन) को ‘राष्ट्रीय पुरस्कार’ तथा डॉ. विष्णू महाराज पारनेरकर को ‘सूर्यरत्न आधुनिक युग के संत पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा.

सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संजय चोरडिया द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में इन सभी पुरस्कारों की घोषणा की गई. प्रेस वार्ता में संस्था के सलाहकार सचिन इटकर, संचालक अक्षत कुशल, सिद्धांत चोरडिया, ऋचा जोशी उपस्थित थे.

डॉ. संजय चोरडिया ने कहा कि, ‘सूर्यदत्ता एजुकेशन फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर इन पुरस्कारों को प्रदान किया जाएगा. पुरस्कारों का यह 18वां वर्ष है. इन पुरस्कारों का वितरण 7 फरवरी 2020 को शाम 5.30 बजे बावधन स्थित सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट्स के कैम्पस में किया जाएगा.

इस समारोह में मिजोरम के राज्यपाल पी. एस. श्रीधरन पिल्लई प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य डॉ. लोकेश मुनी होंगे. यूजीसी के उपाध्यक्ष डॉ. भूषण पटवर्धन बीजभाषण करेंगे. दलित इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज (डिक्की) के अध्यक्ष मिलिंद कांबले, वरिष्ठ अभिनेता रजा मुराद विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे.

सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट में आज विभिन्न पाठ्यक्रम चलाए जाते हैं. इसमें फैशन डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन, हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, क्रीडा एवं स्वास्थ्य, बिजनेस मैनेजमेंट, हेल्थ साइन्स, सोशल साइन्स, पब्लिक सर्विस, साइन्स एण्ड टेक्नॉलॉजी आदि क्षेत्रों का समावेश होता है.

सचिन इटकर ने कहा कि, जिन महानुभावों को पुरस्कार दिए जा रहे है उनका समाज के लिए काफी महत्वपूर्ण योगदान है. इसी योगदान से समाज के बाकी लोगों को प्रेरणा मिलें, इसके लिए सूर्यदत्ता की ओर से यह पुरस्कार दिए जाते हैं.
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]