मां की हत्या कर लड़की दोस्त के साथ निकली सैरसपाटे पर
पुलिस ने बेटी को अंदमान से किया गिरफ्तार
इस घटना में हत्यारी बेटी ने अपने भाई पर भी जानलेवा हमला किया था. लेकिन सौभाग्य से इस हमले में भाई बाल-बाल बच गया. भाई द्वारा की गई शिकायत पर लड़की के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार लिया है. इस घटना से बंगलुरू के लोगों में काफी दुख जताया जा रहा है.
इस हमले में जिंदा बचे लड़की के भाई ने पुलिस को बताया कि, उसकी बहन उस पर और मां पर हमला कर फरार हो गई. हमले में मां की मौत हो गई, जब कि वह खुद गंभीर रूप से घायल हो गया. भाई द्वारा दी गई जानकारी के बाद पुलिस फौरन हरकत में आई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें पता चला कि, मां की हत्या कर लड़की अपने ब्वाॅयफ्रेंड के साथ भागी थी.
बाद में पुलिस ने लड़की और उसके दोस्त की जगह-जगह खोज की. जांच में पता चला कि, लड़की अपने दोस्त के साथ अंदमान भाग गई. बंगलुरू पुलिस की टीम ने इस जोड़े का अंदमान तक पिछा किया और पोर्ट ब्लेयर के होटल से दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह हत्यारी लड़की एक लड़के से से प्यार करती थी. लेकिन उसकी मां और भाई इन संबंधों के खिलाफ थे. इसलिए लड़की और उसके दोस्त दोनों ने मिलकर हत्या का प्लान रचाया था. इस प्लान पर अमल कर लड़की दोस्त के साथ सैरसपाटे पर निकल गई थी.
इस घटना से जहां एक ओर बंगलुरू के लोग सकते में है, वहीं मां-बेटी के पवित्र और महान रिश्ते को इस घटना से गहरा धक्का लगने की बात कही जा रही है.
Labels
National

Post A Comment
No comments :