Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

मां की हत्या कर लड़की दोस्त के साथ निकली सैरसपाटे पर

पुलिस ने बेटी को अंदमान से किया गिरफ्तार



बंगलुरू - मां... एक ऐसा शब्द होता है जिसमें असीमित तौर पर करुणा, ममता, प्रेम होता है. साथ ही दुनिया में सबसे पवित्र और सबसे घनिष्ठ कोई रिश्ता होता है तो वह मां और बेटी का होता है. लेकिन इस पवित्र रिश्ते को तार-तार करने का काम बंगलुरू की एक बेटी ने किया. इस बेरहम बेटी ने अपनी ही जन्म देने वाली मां को मौत के घाट उतारा और अपने दोस्त के साथ सैरसपाटे के लिए निकल गई. लेकिन पुलिस ने इस हत्यारी बेटी को अंदमान से धरदबोचा.

इस घटना में हत्यारी बेटी ने अपने भाई पर भी जानलेवा हमला किया था. लेकिन सौभाग्य से इस हमले में भाई बाल-बाल बच गया. भाई द्वारा की गई शिकायत पर लड़की के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार लिया है. इस घटना से बंगलुरू के लोगों में काफी दुख जताया जा रहा है.

इस हमले में जिंदा बचे लड़की के भाई ने पुलिस को बताया कि, उसकी बहन उस पर और मां पर हमला कर फरार हो गई. हमले में मां की मौत हो गई, जब कि वह खुद गंभीर रूप से घायल हो गया. भाई द्वारा दी गई जानकारी के बाद पुलिस फौरन हरकत में आई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें पता चला कि, मां की हत्या कर लड़की अपने ब्वाॅयफ्रेंड के साथ भागी थी.

बाद में पुलिस ने लड़की और उसके दोस्त की जगह-जगह खोज की. जांच में पता चला कि, लड़की अपने दोस्त के साथ अंदमान भाग गई. बंगलुरू पुलिस की टीम ने इस जोड़े का अंदमान तक पिछा किया और पोर्ट ब्लेयर के होटल से दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह हत्यारी लड़की एक लड़के से से प्यार करती थी. लेकिन उसकी मां और भाई इन संबंधों के खिलाफ थे. इसलिए लड़की और उसके दोस्त दोनों ने मिलकर हत्या का प्लान रचाया था. इस प्लान पर अमल कर लड़की दोस्त के साथ सैरसपाटे पर निकल गई थी.

इस घटना से जहां एक ओर बंगलुरू के लोग सकते में है, वहीं मां-बेटी के पवित्र और महान रिश्ते को इस घटना से गहरा धक्का लगने की बात कही जा रही  है.
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]