Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

कोरोना के संक्रमण से देश में हुई दूसरी मौत, दिल्ली में एक वृद्ध महिला की जिंदगी हुई खत्म

महाराष्ट्र समेत विभिन्न राज्यों ने उठाए एहतियाती कदम

                                                                                                                                                  File Photo

नई दिल्ली - दोन दिन पहले तक कोरोना वाइरस के चलते देश में एक व्यक्ति कि मौत होने की खबर आई थी. लेकिन शुक्रवार को इसमें और इजाफा हो गया. दिल्ली में एक 68 वर्षीय वृद्ध महिला की कोरोना वाइरस के संक्रमण से मौत हो गई. इसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या दो हो गई है.

पिछले कुछ सप्ताह से चीन से निकला कोरोना वाइरस का संक्रमण पूरे विश्व में अपने पांव जमा चुका है. विभिन्न देशों में कुल मिलाकर अब तक साढ़े चार हजार से अधिक मौतें होने की खबरें आ रही है. हालांकि, भारत में इसका इतना ज्यादा असर अब तक नहीं है, लेकिन देश में यह संक्रमण दस्तक दे चुका है.

अब तक भारत में 81 लोगों को कोरोना वाइरस का संक्रमण होने की पुष्टि खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने संसद में की है. गुरुवार को कर्नाटक राज्य के कलबुर्गी में 76 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मौत कोरोना के चलते होने की खबर आई थी. दिल्ली की घटना ने देश में कोरोना के चलते मरने वालों की संख्या को दो पर पहुंचा दिया है.

दिल्ली में कोरोना के चलते जिस वृद्ध महिला की मृत्यु हुई वह महिला अपने कोरोना से संक्रमित बेटे के संपर्क में आई थी. उसका बेटा विदेश यात्रा से देश में वापिस आया था. महिला बीमार होने पर उसे फौरन ही राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दाखिल करवाया गया. उस पर इलाज चल रहे थे लेकिन वह काम न आ सके और गुरुवार को इस महिला ने आखरी सांस ली.

विभिन्न उपायों पर देशभर में अमल जारी

कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न राज्यों में उपाय किए जा रहे है. महाराष्ट्र समेत विभिन्न राज्यों ने भीड़भाड़ वाले स्थान जैसे कि सिनेमाघर, स्कूल और काॅलेजों को बंद करवा दिया है. कई राज्यों ने भारत की क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतियोगिता इंडियन प्रीमियर लीग अपने राज्य में ना लेने के संदर्भ में गुहार लगाई है.

महाराष्ट्र में भी महाविकास आघाड़ी सरकार की ओर से विभिन्न तरह के उपाय करने के निर्देश दिए है. इसके तहत स्कूल-काॅलेजों को छुट्टी घोषित की गई है. मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, पिंप्री-चिंचवड़, ठाणे, नागपुर समेत विभिन्न शहरों में सिनेमागृह, नाट्य गृह, जीम, स्वीमिंग पूल भी बंद रखने के निर्देश दिए है.

राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि, जो लोग देश में चीन, दक्षीण कोरिया, इरान, जर्मनी, फ्रान्स या बाकी युरोपीय देशों से आए है, उन्हें विशेष निगरानी में रखा जाएगा. कोरोना वाइरस के संक्रामक मरीजों की जांच के लिए विशेष कक्ष स्थापित किए गए है. इन कक्ष में कोरोना बाधितों को रखा जाएगा.
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]