Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

क्या कोरोना वाइरस अब वाकई में खत्म हो जाएगा?

प्रभावी वैक्सिन तैयार करने का इजरायली वैज्ञानिकों का दावा

File Photo

नई दिल्ली - कोरोना वाइरस के संक्रमण के चलते इस समय पूरी दुनिया दहशत के माहौल में जी रही है. चीन समेत दुनिया के कई सारे देशों में प्रतिदिन मौतों का सिलसिला जारी है. ऐसे में इजयरायली वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि, कोरोना के वाइरस को खत्म करने वाला प्रभावी वैक्सिन उन्होंने विकसित कर लिया है. इस संदर्भ में इजरायली सरकार जल्द घोषणा करने की जानकारी एक वेबसाइट ने दी है.

ज्ञात हों कि, चीन के वूहान शहर में उत्पन्न हुआ कोरोना वाइरस अब पूरी दुनिया में फैल चुका है. चीन समेत दुनिया के विभिन्न देशों तक पहुंचा यह वाइरस कहर ढा रहा है. इरान और इटली जैसे देशों में इसका कहर अपने चरम पर पहुंच गया है.

संयुक्त राष्ट्र संघ ने कोरोना वाइरस के संक्रमण को महामारी घोषित कर दिया है. इस महामारी ने अब तक पूरी दुनिया में अधिकृत तौर पर साढ़े चार हजार लोगों की जिंदगिया खत्म कर दी है.

इस कोरोना वाइरस को खत्म करने के लिए वैक्सिन का उत्पादन करने के लिए वैज्ञानिक जी-जान से कोशीश कर रहे है, किंतु अब तक उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली है. लेकिन अब इजरायली वैज्ञानिकों ने कोरोना वाइरस को खत्म कर पाने वाले वैक्सिन का पता लगाने का दावा किया है.

इजरायली वेबसाई हाॅरित्ज ने मेडिकल सोर्स के हवाले से इसके संदर्भ में खबर प्रकाशित की है. खबर में कहा गया है कि, इजरायली प्रधानमंत्री की निगरानी में विख्यात चिकित्सा संस्थान इन्स्टिट्यूट फाॅर बायोलाॅजीकल रिसर्च में कोरोना वाइरस की वैक्सिन पर अनुसंधान चल रहा है.

इस अनुसंधान में वैज्ञानिकों को कोरोना वाइरस के अस्तित्व, उसका फैलाव इसके संदर्भ में जो भी गुण है, उसका पता लगाने में सफलता हासिल हुई है. इसके बाद इसका फैलाव रोकने के लिए एन्टीबाॅडीज वैक्सिन को विकसित करने में सफलता प्राप्त हुई है.

हालांकि, जब तक इजरायली वैज्ञानिकों का यह दावा जमीनी तौर पर कारगर साबित नहीं होता, इसके संदर्भ में कोई ठोस पुष्टि करना मुश्किल होगा. लेकिन अगर वाकई में कोरोना वाइरस को खत्म करने वाला वैक्सिन मिल गया तो इस बीमारी से निजात पाने में दुनिया को ज्यादा देर नहीं लगेगी.

विभिन्न देशों में जारी है अनुसंधान

कोरोना वाइरस के संदर्भ में इस पूरी दुनिया सकते में है. इस महामारी के चलते दुनिया के कई देशों के सत्ता के गलियारे भी थर्रा उठे है. इसलिए कई सारे देशों में इसका वैक्सिन खोजने में अपनी ताकत झोंक दी है.

लंदन में हाल ही में वैज्ञानिकों ने दावा किया था कि, कोरोना वाइरस पर उन्होंने वैक्सिन खोज निकाला है. लेकिन इसका परीक्षण अभी बाकी है. परीक्षण के लिए जो भी व्यक्ति आगे आएगा उसे लाखो रुपये इनाम की घोषणा की गई है.

हालांकि, जब इसके परीक्षण के नतीजे सामने आएंगे तभी पता चल पाएगा कि, वाकई में यह वैक्सिन कोरोना वाइरस को खत्म करने कामयाब होता है या नहीं. लेकिन तब तक लोगों में दहशत कायम रहेगी.

Tags - Will the corona virus really end now?
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]