युवराज ढमाले कॉर्प ने किया ४०० परिवारों को अनाज और जरुरी चीजों का वितरण
सरकारी कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर भी बांटे
शहर के लोहिया नगर परिसर में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले परिवार रहते है. वे मजदूरी करते हुए अपने परिवार के साथ गुजारा करते है. लेकिन जबसे देश में कोरोना वाइरस के संक्रमण का संकट उत्पन्न हुआ है. सरकार की ओर से लाॅक डाउन की घोषणा की गई है. इसके चलते उन्हें काम नहीं मिल रहा, जिससे इन लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों की इस गंभीर समस्या को देखते हुए युवराज ढमाले काॅर्प की ओर इस परिसर के 400 परिवारों को दाल, चावल, शक्कर, तेल समेत विभिन्न जरुरी वस्तूओं का वितरण किया गया. इस मदद से यहां के गरीब परिवार को कुछ राहत मिली है.
अपने इस उपक्रम के संदर्भ में युवराज ढमाले ने बताया कि, लाॅक डाउन की वजह से कई मजदूर बेरोजगार हुए है. मजदूर के पास एक दिन भी काम नहीं रहा तो उसका जीवनयापन मुश्किल हो जाता है. इसलिए इन गरीब परिवारों को मदद करने का हमने फैसला किया. इस उपक्रम के तहत हमने अब तक 400 परिवारों यानी करीब 1600 लोगों को मदद दी गई है. जरुरत पड़ी तो आने वाले समय में भी और भी मदद दी जाएगी.
इसके अलावा जो लोग कोरोना को इस देश से खत्म करने के लिए तथा लोगों के स्वास्थ्य के लिए काम करने रहे ऐसे कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है. जो लोग दूसरो का खयाल रखते है, उनका खयाल रखते हुए हम उनके दो वक्त के भोजन की व्यवस्था कर रहे है. इस काम के लिए आम लोग और सामाजिक संगठन भी आगे आएं, ऐसा आवाहन भी युवराज ढमाले ने किया.
Tags - Masks and sanitizers also distributed to government employees
Labels
Pune
Post A Comment
No comments :