ब्रेनली ने यूजर्स में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि दर्ज की
भारतीय यूजर्स की संख्या पहुंची 22 मिलियन के पार
मुंबई - पूरे देश में इस समय स्कूल और कॉलेजेस कोविड-19 के प्रकोप के कारण अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं, ऐसे में दुनिया भर के लर्नर घर बैठे अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए ब्रेनली जैसे एडटेक प्लेटफॉर्मों की ओर रुख कर रहे हैं.छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन लर्निंग कम्युनिटी ब्रेनली को भी अपने प्लेटफार्म पर एंगेजमेंट में बड़े पैमाने पर वृद्धि का अनुभव हो रहा है. अब यह विश्वस्तर पर 200 मिलियन मासिक उपयोगकर्ताओं तक पहुंच चुका है. भारत में इसकी यूजर संख्या 22 मिलियन पर पहुँच गयी है.
ब्रेनली के सीईओ और सह-संस्थापक माइकल बोर्कोवस्की ने कहा, भारत में ऑनलाइन एजुकेशन सिस्टम की चुनौतियों को दूर करने के लिए एडटेक प्लेटफार्म लगातार विकसित हो रहे हैं.
ये चुनौतियां छात्रों के लिए फुलटाइम लर्निंग अनुभव की अनुपलब्धता और प्रौद्योगिकी/नेटवर्क का सुलभ न होने से लेकर घर, आदि पर छात्र की प्रोडक्टिविटी की निगरानी में अक्षमता तक हो सकती हैं.
कुछ मुद्दों के बावजूद एडटेक प्लेटफार्म ऑनलाइन एजुकेशन की ओर एक विस्तृत लर्निंग अनुभव के लिए बड़े यूजर-बेस को आकर्षित कर रहे हैं. हमें विश्वास है की यह लॉकडाउन शिक्षा क्षेत्र को डिजिटल रूप में तब्दील करने में एक प्रमुख कैटेलिस्ट के रूप में कार्य कर सकता है.
Post A Comment
No comments :