Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

लाॅक डाउन में फंसे लोगों के स्थानांतरण के लिए जिलाधिकारी होंगे नोडल ऑफीसर

विभागीय आयुक्त डाॅ. दीपक म्हैसेकर की जानकारी  


पुणे -  लाॅक डाउन के चलते राज्य तथा राज्य के बाहर फंसे स्थानांतरित मजदूर, तीर्थयात्री छात्र और आम लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार की ओर से नीति निर्धारित की गई है. इस प्रक्रिया के लिए जिलाधिकारियों को नोडल ऑफीसर के तौर काम देखना होगा.

इस काम को पूरा करने के लिए उचित नियोजन किया जाए, ऐसे निर्देश दि गए है, ऐसी जानकारी विभागीय आयुक्त डाॅ. दीपक म्हैसेकर ने दी.

डाॅ. म्हैसेकर ने बताया कि, स्थानांतरण के इच्छुक लोगों के लिए एक सूचि बनाई जाएगी. राज्य सरकार की ओर से दूसरे राज्यों की सरकारों के साथ संपर्क कर लोगों को उनके इच्छित स्थान तक पहुंचाने की अनुमति मिलने के बाद यह पूरी प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

जिलाधिकारी के अनुमति का पत्र दिए जाने के बाद ही विस्थापित नागरिकों के स्थानांतर के काम को शुरू किया जाएगा. स्थानांतरण से पहले लोगों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी. कोविड या फिर एन्फ्ल्युएंजा जैसे लक्षण जिनमें नहीं है, केवल उन्हें ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी.


डाॅ. म्हैसेकर ने बताया कि, जिन लोगों को सफर करना है, उन्हें अपने वाहन की व्यवस्था खुद करनी होगी. इस यात्रा के लिए इस्तेमाल होने वाले वाहन और उसका मार्ग तथा समयावधि निश्चित रहेगी. सफर के लिए दिया गया ट्रान्जीट पास लेना अनिवार्य है.

हर एक वाहन के लिए यह पास जरुरी है. यात्रा से पहले वाहनों का सैनिटाइजेशन करना जरुरी है. वाहन में भी सोशल डिस्टन्सिंग का ख्याल रखना अनिवार्य रहेगा. महाराष्ट्र से बाहर फंसे लोगों को जिले में प्रवेश देने के संबंध में संबंधित जिलाधिकारी, महानगरपालिका के आयुक्त आपस में समन्वय रखते हुए तथा तय निर्देशानुसार किसी भी व्यक्ति को घर या संस्थात्मक क्वारंटाइन करेंगे.

Tags - The District Collector will be the nodal officer for the transfer of people trapped in the lock down

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]