Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

Commodity Analysis: इस हफ्ते कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का अनुमान



मुंबई, 7 अप्रैल 2020: पिछले हफ्ते डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतों में 25 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी के साथ क्रूड की कीमतों में उल्लेखनीय सुधार दर्ज हुआ है, जो आने वाले हफ्तों में ओपेक उत्पादन को कम कर देगा. सऊदी अरब ने घोषणा की कि वह ऊर्जा बाजार में मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए ओपेक संगठन की एक आपात बैठक बुलाएगा. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ओपेक उत्पादन को 8 से 9 मिलियन बैरल प्रतिदिन कम करने पर विचार कर सकता है जिससे क्रूड की कीमतों में तेजी आई है.

एंजल ब्रोकिंग लिमिटेड के नॉन-एग्री कमोडिटी एंड करेंसी चीफ एनालिस्ट श्री प्रथमेश माल्या ने बताया के हालांकि, ग्लोबल लॉकडाउन के बारे में चिंताओं ने क्रूड की कीमतों में वृद्धि को नियंत्रित रखा है. ग्लोबल लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल के लागू होने से विमानन और सड़क परिवहन क्षेत्रों को प्रभावित किया है और इससे कच्चे तेल की मांग में कमी आई है. इस वजह से इस हफ्ते तेल की कीमतें नीचे की 1,800 रुपए के निशान तक जाएगी ऐसा अंदाजा है.

चीनी अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद ने पिछले हफ्ते सोने की कीमतों पर नकारात्मक प्रभाव डाला. सोने की कीमतों में पिछले सप्ताह 0.2% की मामूली गिरावट दर्ज हुई. इस हफ्ते हमें उम्मीद है कि सोने की कीमतें 44,500 रुपए प्रति 10 ग्राम की ओर ट्रेड करेंगी.

पिछले हफ्ते एलएमई पर बेस मेटल की कीमतें निगेटिव पर क्लोज हुईं, सिवाय कॉपर के जिसकी कीमतों में लगभग 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुईं. वैश्विक एल्यूमीनियम उत्पादन में ऑटो सेक्टर का हिस्सा लगभग 20 प्रतिशत है. कोरोनोवायरस महामारी के कारण ऑटोमोबाइल उत्पादन यूरोप, अमेरिका और अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में थम गया है और इससे एल्यूमीनियम और अन्य औद्योगिक धातुओं की मांग बाधित हुई है. हम उम्मीद करते हैं कि कॉपर की कीमतें इस हफ्ते में 365 रुपए प्रति किलो की ओर नीचे जाएंगी.


Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]