क्या आप इन असामान्य तथ्यों के बारे में जानते हैं?
ये दुनिया कई असामान्य तथ्यों से भरी पड़ी हैं. कुछ तथ्य तो इतने रोमांचक होते हैं कि, आप उसके बारे में कभी सोच भी नहीं सकते. आज आर्टिकल में हम कुछ रोचक तथ्यों के बारे में जानते हैं, जिससे ना केवल आपके ज्ञान में वृद्धि होगी, बल्कि आप भौचक्के भी रह जाएंगे. आइये शुरू करते हैं.
- प्राचीन रोम में, नींबू को सभी जहरों के लिए एक मारक के रूप में इस्तेमाल किया जाता था.
- संगीत सुनने पर गायें अधिक दूध देती हैं.
- 1687 से पहले, घड़ियों में केवल एक घंटे की सुई होती थी.
Image courtesy: muddle-1.one-name.net |
- आपको अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट का जस्टिस बनने के लिए वकील होना जरुरी नहीं हैं. जैसे कि, यहां कुछ नाम दिए हैं, जिनमे Henry Billings Brown, Melville Fuller, William Henry Moody, George Shira
- 1878 में, जारी की गई पहली टेलीफोन डायरेक्टरी में केवल 50 नाम थे. कार्डबोर्ड के एक टुकड़े पहली टेलीफोन डायरेक्टरी, 21 फरवरी 1878 को जारी की गई थी.
- थर्मामीटर में पहले पारा की जगह ब्रांडी भरी जाती थी. 1714 में डच वैज्ञानिक डैनियल गैब्रियल फारेनहाइट ने ब्रांडी के बजाय पारा का उपयोग करके, पहले विश्वसनीय थर्मामीटर का आविष्कार किया.
- 1634 में, हॉलैंड में ट्यूलिप बल्ब को करेंसी की जगह इस्तेमाल किया जाता था.
Post A Comment
No comments :