पटरी पर सो रहे 14 मजदूरों की मालगाड़ी से कुचलकर मौत, 5 मजदूर गंभीर घायल
महाराष्ट्र के जालना में हुआ दर्दनाक हादसा
फाईल फोटो |
बता दें कि, कोरोना वाइरस के प्रकोप के चलते पिछले करीब डेढ़ महिने से लाॅक डाउन चल रहा है. ऐसे में जगह-जगह मजदूर फंसे पड़े है, जो अपने घरों को जाने के लिए जद्दोजहद कर रहे है.
इस स्थिति में जालना की एक स्टील फैक्टरी में काम करने वाले 19 मजदूर कई दिनों से वहीं पर रुके हुए थे. यह सभी मजदूर गुरुवार को जालना से रेलवे के माध्यम से औरंगाबाद की ओर जाने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन यात्री रेल बंद होने की बात पता चलने पर इन्होंने रेल पटरी से ही औरंगाबाद की ओर पैदल यात्रा शुरू कर दी.
कुछ दूर चलने के बाद थकने के चलते यह सभी लोग रेल की पटरी पर ही आराम करने लग गए. इस दौरान उन्हें नींद आ गई. रेलवे बंद होने की गलतफहमी में वे सभी वहीं पर आराम से सो गए, ऐसी जानकारी प्राप्त हो रही है.
इस बीच शुक्रवार को तडके इसी रेल पटरी से जालना से औरंगाबाद की ओर जाने वाली मालगाड़ी गुजरी, जिसने पटरी पर सो रहे मजदूरों को कुचल दिया. इस घटना में 14 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.
जालना-औरंगाबाद मार्ग पर बदनापूर-करमाड के बीच यह दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे के बाद मौके पर काफी अफरातफरी मच गई. परिसर में रहने वाले लोगों ने फौरन ही मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पतालों तक पहुंचाया. पुलिस हादसे की जांच कर रही है, लेकिन इस हादसे के चलते शुक्रवार का दिन महाराष्ट्र के लिए काफी दुखद घटना से शुरू हुआ.
Post A Comment
No comments :