पुणे शहर से सटे दिवेघाट इलाके में तेंदूए का संचार
वडकी-फुरसुंगी परिसर में भय का माहौल
File Photo |
बता दें कि, दिवे घाट और उसकी तलहटी का परिसर जंगल का इलाका है. इस इलाके में बड़ी संख्या में जंगली प्राणी रहते है. कोरोना वाइरस के चलते पिछले कई दिनों से लॉक डाउन का समय चल रहा है, जिससे दिवेघाट के मार्ग पर यातायात काफी कम होने के कारण इस जंगली इलाके के कई सारे जानवर सड़कों पर और मानवी बस्तियों में दिखाई दे रहे है.
ऐसे में पिछले कुछ दिनों से दिवेघाटी के तलहटी में स्थित वडकी परिसर में तेंदुए का दर्शन होने से इलाके के लोग सकते में है. इस इलाके में तेंदुए का विचरण होने की बात की वन विभाग के अधिकारियों ने भी पुष्टि की है.
यह तेंदुआ कुछ लोगों को दिवेघाट में मुख्य सडक को क्रॉस करते हुए तथा कभी-कभी आराम करते हुए दिखाई दिया. कई बार यह दिवेघाट के नीचले इलाकों में तथा आसपड़ौस की बस्तियों में भी घुमता हुआ पाया गया है.
वन विभाग अधिकारियों ने बताया कि, इस इलाके में तेंदुए के देखे जाने की बात इलाके में रहने वाले लोग कर रहे है. इस इलाके में तेंदुए के पैरों के निशान भी देखे गए है. यह तेंदुआ दिवेघाट परिसर में घूम रहा है, जिससे इसे पकड़ने के लिए पिंजरा लगाना मुश्किल जा रहा है. ऐसे में लोग सावधानी बरतने का आवाहन वन विभाग के अधिकारी कर रहे है.
वडकी इलाके के लोग जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़कर सुरक्षीत जगह पर ले जाने की मांग कर रहे है. जब तक वन विभाग इस तेंदुए को नहीं पकड़ लेता तब तक लोगों में भय का माहौल खत्म होने के कोई आसार नहीं दिखाई दे रहा है.
Tags - Fear of seeing leopard in Diveghat area adjoining Pune city
Labels
Pune
Post A Comment
No comments :