लगातार दूसरे दिन बाजारों ने दर्ज किया नुकसान
मुंबई - एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 सूचकांक आज लगातार दूसरे दिन लाल रंग के साथ बंद हुए, लेकिन ट्रेड के अंतिम घंटे में शॉर्ट-कवरिंग से सूचकांकों को नुकसान की भरपाई में मदद मिली. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 190.10 अंक या 0.60% की गिरावट के साथ 31,371.12 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी-50 भी 31.35 अंक या 0.35% की गिरावट के साथ पिछले कारोबारी सत्र में 9,207.85 अंक पर बंद हुआ.
एंजल ब्रोकिंग के प्रमुख सलाहकार श्री अमर देव सिंह ने बताया के एनएसई में 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से सात उच्च पर बंद हुए, जिसमें निफ्टी मीडिया इंडेक्स 1.7 प्रतिशत लाभ के साथ बंद हुआ. हालांकि, बैंकिंग और तेल क्षेत्र के शेयरों में आज दबाव दिखा.
बैंकिंग सेक्टर की दिक्कतें कायम:
18,950.40 पॉइंट के कल बंद के मुकाबले 18,751.40 अंक पर खुलने से निफ्टी बैंक 0.46% गिरकर 18862.85 पॉइंट पर बंद हुआ। प्रमुख बैंकों के शेयर्स के ट्रेड में घबराहट देखने के बाद निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंकों में भी गिरावट दर्ज हुई. कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 30.50 रुपये टूटकर या 2.57% नीचे 1,157.95 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि, जापानी बीमा कंपनी निप्पो लाइफ इंडसइंड बैंक में रणनीतिक निवेश करने की खबरों के बाद इंडसइंड बैंक ने तीन प्रतिशत की वृद्धि के साथ लाभ दर्ज किया.
फार्मा सेक्टर में मुनाफावसूली:
पिरामल एंटरप्राइजेज 25.10 रुपये या 2.69% की गिरावट के साथ 906.50 रुपये पर बंद हुआ. मार्च 2020 में समाप्त तिमाही के लिए 1702.59 करोड़ रुपये के नुकसान की रिपोर्ट के बाद इंट्रा-डे सत्र में स्टॉक में 14% तक की गिरावट आई थी. इसके अलावा सिप्ला कंपनी ने भी बाजारों में कमजोरी दिखाई जब उसका स्टॉक 2.65% की गिरावट के साथ 570.50 रुपये पर बंद हुआ.
आईटी और टेक्नोलॉजी बूस्टर:
आज जिन शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया, वे आईटी और टेक्नोलॉजी क्लस्टर से हैं। रिमोट वर्किंग मॉड्यूल पर पूरे सेवा क्षेत्र के वर्कफोर्स के साथ एनआईआईटी स्टॉक विजेता के रूप में उभरा. स्टॉक 3.27% की बढ़त के साथ 86.80 रुपये पर बंद हुआ. टीसीएस ने 1,910.25 रुपये के दिन के निचले स्तर को छूने के बाद फिर से तेजी पाई और 1,948.00 रुपये पर बंद हुआ.
रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत:
75.88 रुपए प्रति डॉलर की दर यानी 15 पैसे की गिरावट के साथ सत्र की शुरुआत करने के बाद रुपया 75.95 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ, वहीं एशियाई मुद्राएं डॉलर के मुकाबले आज कमजोर ही रहीं.
Tags - Markets recorded losses for the second consecutive day
Labels
Business
Post A Comment
No comments :