Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

निफ्टी, सेंसेक्स में तेजी कायम: एंजल ब्रोकिंग

Nifty, Sensex gain momentum: Angel Broking


मुंबई, 21 मई 2020 : भारतीय बाजारों में बुधवार को भी तेजी का रुख देखा गया और दोनों प्रमुख सूचकांक सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए.

एंजल ब्रोकिंग लिमिटेड के प्रमुख सलाहकार श्री अमर देव सिंह ने बताया के निफ्टी 2.11% या 187.45 अंक की वृद्धि के बाद 9,000 के आंकड़े को पार कर गया और 9,066.55 पर बंद हुआ, वहीं सेंसेक्स भी 2.06% या 622.44 अंक ऊपर और 30,818.61 पर बंद हुआ. निफ्टी फार्मा ने 4% की बढ़ोतरी की और इसके साथ ही अन्य सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे रंग के साथ बंद हुए.

मार्केट के गेनर्स और लूजर्स :
आज के कारोबार में 1,277 शेयरों ने लाभ कमाया, जबकि 1044 शेयरों ने नुकसान। वहीं 169 शेयरों की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया.

डॉ. रेड्डीज लैब (5.82%), एचडीएफसी (6.15%), एमएंडएम (5.71%), बीपीसीएल (5.69%), और श्री सीमेंट्स (6.24%) निफ्टी के टॉप गेनर्स में से थे। निफ्टी फार्मा सेक्टर में 4% से अधिक की वृद्धि हुई, इसके बाद ऑटो, एनर्जी और बैंकिंग सेक्टर आए। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स दिन के अंत तक 1% बढ़ गए.

दूसरी ओर, निफ्टी में टॉप लूजर्स में इंडसइंड बैंक (2.60%), भारती इंफ्राटेल (6.99%), हीरो मोटोकॉर्प (2.34%), भारती एयरटेल (0.65%), और वेदांता (1.61%) शामिल हैं.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबस्क्रिप्शन के लिए अपने राइट इश्यू को खोला जिसके बाद शेयर की कीमत लगभग 2% बढ़ गई। कंपनी ने राइट्स इश्यू के माध्यम से 5,125 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव किया है. सबस्क्रिप्शन 3 जून, 2020 को बंद हो जाएगा.

बजाज फाइनेंस ने मार्च 2020 को समाप्त तिमाही में कर चुकाने के बाद 948 करोड़ रुपए का लाभ कमाने की रिपोर्ट दी. भले ही कंपनी के मुनाफे में 19.4% की गिरावट आई, शेयर की कीमत लगभग 4% बढ़ी.

मार्च-2020 में समाप्त तिमाही के लिए कंपनी ने 427.5 करोड़ रुपए के शुद्ध लाभ की रिपोर्ट देने के बाद एलएंडटी इन्फोटेक शेयर की कीमत 6% से अधिक हो गई। कंपनी ने पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 12.9% अधिक लाभ कमाया.

टीके के ट्रायल्स को लेकर अस्थायी तौर पर मार्केट में उत्साह :
कोविड-19 के टीके की सफल जांच आज भी निवेशकों की भावनाओं को अस्थायी रूप से उत्साहित कर रही है. हालांकि, कोविड-19 के प्रकोप को लेकर अमेरिका-चीन का विवाद बाजार के पॉजीटिव ट्रेंड को बाधित कर रहा है.

देश में पॉजीटिव मामलों की बढ़ती संख्या के बावजूद सेक्टोरल सूचकांकों ने सकारात्मकता के साथ कारोबार किया, जिससे मार्केट सूचकांक भी हरे रंग में बंद हुए.

Tags - Nifty, Sensex gain momentum: Angel Broking

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]