Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

निफ्टी, सेंसेक्स ने अंतिम घंटे के कारोबार में तेजी से रिकवरी की

Nifty, Sensex recovered rapidly in last hour trading


मुंबई, 16 मई 2020 : एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी-50 सूचकांकों ने आज के कारोबारी सत्र के अंतिम घंटे में तेज रिकवरी की और फ्लैट नोट पर बंद हुए. वेदांता, आरआईएल और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसे शेयरों के दम पर यह तेज रिकवरी हुई.

शुक्रवार के कारोबारी सत्र में बैंकिंग क्षेत्र का कमजोर प्रदर्शन दोनों ही सूचकांकों पर भारी पड़ा. एंजल ब्रोकिंग लिमिटेड के प्रमुख सलाहकार श्री अमर देव सिंह ने बताया के सेंसेक्स 25.16 अंक या 0.081% लुढ़ककर 31,122.89 अंक पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 5.90 अंक या 0.065% गिरकर 9,136.85 अंक पर बंद हुआ.

सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के वित्तीय प्रोत्साहन पैकेज का ब्योरा निवेशकों द्वारा अवशोषित करने के बाद भारत में शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन निगेटिव स्थिति में बंद हुए. निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी मेटल और निफ्टी एनर्जी एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल रंग में बंद हुए.

ट्रेड मार्केट को धातुओं ने प्रोत्साहित किया :

धातु और ऊर्जा क्षेत्र ने एसएंडपी 500 इंडेक्स में बेहतर प्रदर्शन किया जबकि अन्य लाल रंग में बंद हुए. टाटा स्टील और वेदांता के उल्लेखनीय लाभ के कारण मेटल-स्टॉक्स में तेजी बनी रही. टाटा स्टील लिमिटेड 273.15 रुपये पर 4.60 या 1.71% की तेजी के साथ बंद हुआ, जबकि वेदांता लिमिटेड 3.45 रुपए या 3.87% बढ़कर 92.60 रुपये पर बंद हुआ.

पेट्रोलियम और ऊर्जा शेयर :

दिन के निचले स्तर 311.10 रुपए पर खुलने के बाद भारत सरकार द्वारा नियंत्रित तेल और गैस कंपनी - भारत पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड का शेयर 8.10 रुपए या 2.62% की तेजी के साथ 317.80 पर बंद हुआ. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को भी लाभ में देखा गया और वह 75.50 रुपए पर बंद हुआ, 3.35 रुपए या 0.47% की वृद्धि के साथ.

ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयर फायदे में :

भले ही निफ्टी ऑटो के अधिकांश सूचीबद्ध शेयरों के लिए सप्ताह का आखिरी कारोबारी सत्र लाल रंग में खत्म हुआ हो, बॉश लिमिटेड शेयर की कीमत 1.09% की बढ़त के साथ 9,620 रुपये पर बंद हुई. निफ्टी ऑटो 58.35 अंक या 1.01% की गिरावट के साथ 5745.70 अंक पर बंद हुआ.

हेल्थकेयर क्षेत्र में अपोलो हॉस्पिटल्स ने इंडेक्स पर महत्वपूर्ण लाभ दर्ज किया. शेयर दिन के निचले स्तर पर 1290.16 रुपए पर खुले, लेकिन जल्द ही 1,354.55 रुपये की कीमत तक चढ़ गया, 60.15 रुपये या 4.65% की बढ़त दर्ज की.

आईटी ने निवेशकों को किया परेशान :

अमेरिकी मुख्यालय वाले गार्टनर इंक (ग्लोबल रिसर्च एंड एडवायजरी) फर्म ने कोरोनोवायरस महामारी संकट के कारण इस क्षेत्र में 8% संकुचन की आशंका जताई और इसके बाद आईटी शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई. एनएसई आईटी इंडेक्स 0.73% या 97.35 अंकों की गिरावट के साथ 13,196.35 अंक पर बंद हुआ. एचसीएल टेक्नोलॉजी लिमिटेड 5.25 रुपए या 1.01% गिरावट के साथ 512.20 रुपए पर बंद हुआ.

Tags - Nifty, Sensex recovered rapidly in last hour trading

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]