थिरुत्तु प्याले 2 के हिंदी रीमेक को लेकर पॉजीटिव हैं उर्वशी रौतेला
नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, जो तमिल की हिट फिल्म थिरुत्तु प्याले 2 के हिंदी रीमेक में अभिनय कर रही हैं, वह फिल्म को लेकर बहुत पॉजीटिव हैं। उन्हें आशा है कि फिल्म बॉलीवुड प्रशंसकों को भी खूब पसंद आएगी।
थिरुत्तु प्याले 2 साल 2017 में रिलीज हुई थी। यह सुसी गणेशन द्वारा निर्देशित है। वहीं फिल्म में बॉबी सिम्हा, प्रसन्ना और अमला पॉल प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसके हिंदी रीमेक, जिसका शीर्षक अभी तक निर्धारित नहीं हुआ है, उसकी शूटिंग वाराणसी और लखनऊ में बड़े पैमाने पर हुई है। उर्वशी अभिनेता विनीत कुमार सिंह के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।
इस बारे में उर्वशी ने आईएएनएस से कहा, मैं बहुत पॉजीटिव हूं कि फिल्म को यहां बॉलीवुड में भी बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी, क्योंकि हमारे पास बेहतरीन निर्देशक और शानदार कलाकार हैं, हमारी फिल्म में दो अद्भुत और बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता हैं - विनीत कुमार और अक्षय ओबेरॉय। उनकी फिल्मोग्राफी और उन्होंने मुझे हमेशा प्रेरित किया है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3cSvYre
.
Post A Comment
No comments :