मशहूर संगीतकार-गायक रूपकुमार राठौर का 'जगमगायेगा मेरा भारत' गाना लाँच
पुणे के एमआईटी-एडीटी विश्वविद्यालय की पहल
पुणे - मशहूर संगीतकार और गायक रूपकुमार राठौर और गायिका रेवा राठौर की मुख्य भूमिका वाला और कोरोना वारियर्स को समर्पित गीत 'जगमगायेगा मेरा इंडिया' यह गाना एमआईटी आर्ट, डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी, विश्वविद्यालय राजबाग, लोनी कालभोर द्वारा सोशल मिडिया पर लॉन्च किया गया.
एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय के कार्याध्यक्ष प्रा. डॉ. मंगेश कराड, एमआईटी की कार्यकारी निदेशक प्रा. ज्योती कराड-ढाकणे, एमआईटी विश्वशांती संगीत कला अकादमी के सचिव आदिनाथ मंगेशकर, एमआईटी फाईन आर्ट्स और विश्वशांती संगीत कला अकादमी के डीन प्रा. डॉ. मिलींद ढोबले आदि उपस्थित थे.
एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय के माध्यम से भारत के युवाओं को नए भारत के लिए संदेश देंना इस गाने का मुख्य हेतू है. डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से पहलीबार कोई गाना लॉन्च किया गया है, ऐसी भावना गायक रुपकुमार राठौर ने व्यक्त की.
कोराना वायरस ने पूरे मानव जीवन को प्रभावित किया है. इस मुश्किल अवधि के दौरान मरीजों की सेवा करने वाले डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं है. इन कोरोना वारियर्स के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करने के लिए उनकी सेवा का सन्मान के लिए 'जगमगाएंगे मेरा इंडिया' यह गाना समर्पित किया है.
इस गीत की रचना संगीत लेखक चिंतन पारिख ने की है. वही बिनॉय गांधी ने विडियो एडिटिंग किया है. सुनाली राठौर ने इस दिग्दर्शीत किया है.
Post A Comment
No comments :