Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

कश्मीर को भारत का हिस्सा दिखाने पर पाकिस्तान टीवी के 2 पत्रकारों पर गिरी गाज़

सत्ताधारीयों की किरकिरी होने से की गई कड़ी कार्रवाई

Pakistan TV's 2 journalists expelled for showing Kashmir as part of India

इस्लामाबाद (वृत्तसंस्था) - कश्मीर को हमेशा अपना हिस्सा बताने वाले पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक चैनल पीटीवी पर कश्मीर को भारत का हिस्से वाला इलाका दिखाने पर चैनल ने अपने ही दो पत्रकारों की छुट्टी कर दी है. साथ में इस घटना से पाकिस्तान को फिर एक बार कश्मीर के मुद्दे पर मूंह की खानी पड़ है.

वर्ष 1947 से ही पाकिस्तान कश्मीर को अपना हिस्सा बताता रहा है और कश्मीर पर भारत द्वारा जबरन कब्जा करने की बात विभिन्न विदेशी मंचों से उठाता रहा है. हालांकि, पूरे विश्व स्तर पर कभी भी इसमें सफलता नहीं मिली. लेकिन पाकिस्तान अपनी टेढ़ी दूम लेकर पूरे विश्व में घूमता रहता है.

पाकिस्तान सरकार का सरकारी टीवी चैनल पीटीवी हमेशा ही कश्मीर को लेकर कई बार भारत के खिलाफ जहर उगलता रहा है. कश्मीर में भारत के जांबाज सेना के जवानों पर और आम कश्मीरीयों पर हमला करने कायर आतंकवादियों की हमेशा तारीफ करता रहता है और भारतीय सेना के बारे में झूठी बाते बताने का प्रयास करता है.

ऐसे में 6 जून को पीटीवी पर हुए एक कार्यक्रम में पीटीवी द्वारा एक नक्शा प्रकाशित किया गया, जिसमें कश्मीर को भारत का हिस्सा दिखाया गया. इस घटना के बाद पीटीवी के प्रशासन से लेकर पाकिस्तान के सत्ता के गलियारों में हड़कम्प मच गया.

पाकिस्तान की सीनेट में यह मुद्दा कुछ सांसदों ने उठाया. इसके बाद सादिक संजरानी ने इस मुद्दे पर उचित कार्रवाई करने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय को भेज दिया. मामले में बढ़ रही गरमाहट को देखते हुए पीटीवी प्रशासन के भी पसीने छूटने लगे और उन्होंने इस मामले की जांच करने की बात कहते हुए इस मामले को ठण्डा कम करने का प्रयास किया.

बाद में हुई जांच में पीटीवी के प्रबंधन ने मामले में दो पत्रकारों को दोषी ठहराते हुए उन्हें निष्कासित कर दिया. इस मुद्दे को लेकर सत्ताधारीयों की किरकिरी होने के कारण इम्रान खान सरकार के कई मंत्री इस मामले में कड़ी कार्रवाई के लिए पीटीवी प्रबंधन पर दबाव डाल रहे थे. जिसका नतीजा यह रहा कि, दो पत्रकारों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा.

Tags - Pakistan TV's 2 journalists expelled for showing Kashmir as part of India

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]