जाह्न्वी कपूर स्टारर गुंजन सक्सेना ओटीटी पर रिलीज होगी
मुंबई, 9 जून (आईएएनएस)। कोविड-19 संकट के बीच पारंपरिक थियेटर में रिलीज के बजाए जाह्न्वी कपूर अभिनीत फिल्म गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। निर्माता और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स द्वारा मंगलवार को इस खबर की आधिकारिक पुष्टि की गई।
हालांकि अभी रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की गई है।
गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल भारतीय वायुसेना की लड़ाकू पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन से प्रेरित है, और जाह्न्वी ने इसमें प्रमुख भूमिका निभाई है। सक्सेना ने 1999 कारगिल युद्ध के दौरान युद्ध क्षेत्र में प्रवेश किया था।
निर्माताओं ने फिल्म में जाह्न्वी द्वारा वास्तविक गुंजन सक्सेना की जीवन की यात्रा को प्रदर्शित करते हुए एक छोटा वीडियो साझा किया है।
इस बारे में फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने कहा, गुंजन सक्सेना एक ऐसी महिला की सच्ची कहानी पर आधारित आधारित है, जिसने आने वाले सालों में कई लोगों को अपूर्व साहस और प्रेरणा दी। हम आपके दिल और दुनिया भर के लाखों लोगों के साथ इस निडर महिला की कहानी को साझा करने के लिए उत्साहित हैं।
शरण शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी, विनीत कुमार, मानव विज और आयशा रजा भी हैं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/30srN2W
.
Post A Comment
No comments :